लड़कों के मुकाबले लड़कियों के जन्मदर में हो रहा सुधार

राहत लड़कों के मुकाबले लड़कियों के जन्मदर में हो रहा सुधार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-23 10:20 GMT
लड़कों के मुकाबले लड़कियों के जन्मदर में हो रहा सुधार

डिजिटल डेस्क, अकोला । जिले में पैदा होने वाले बच्चों की जन्म दर में बड़ा सुधार देखने को मिला है। इस साल अगस्त महीने में 1000 लड़कों के मुकाबले लड़कियों की जन्म दर 972 पर पहुंच गई है। जबकि 2016-17 में इसका प्रमाण 1000:905 था। ऐसी जानकारी पीसीपीएनडीटी कानून को अमल में लाने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के लोकशाही सभागृह में आयोजित जिला स्तरीय दक्षता समिति की बैठक में दी गई है। इस दौरान निवासी जिलाधिकारी प्रा संजय खडसे, जिला शल्य चिकित्सक वंदना पटोकार वसू, जिला महिला अस्पताल की वैद्यकीय अधीक्षिका डा आरती कुलवाल, अन्न व औषधि विभाग की सहायक आयुक्त वि सुलोचना, डा सुनील मानकर, डा स्वप्निल माहोरे, डा मीनल पवार, डा अस्मिता पाठक, डा मीना शिवाल, डा वीटी सोनोने, डा श्वेता वानखडे, डा सैय्यद इशरत आदि समिति के सदस्य उपस्थिति थे। इस बीच प्रा खडसे ने कहा कि लड़कियों के जन्मदर में अधिक इजाफा करने के लिए समाज में जनजागृति के लिए प्रयत्न करें, इसके लिए विविध सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लें, खबरी योजना का अधिक प्रसार कर ऐसे मामलों को रोकने के लिए नागरिकों का सहभाग लें, साथ ही सोनोग्राफी सेंटरों का औचक निरीक्षण भी करें।

लगातार हो रहा सुधार : जिले में पीसीपीएनडीटी कानून को लेकर बरती जा रही सख्ती के चलते लगातार लड़कियों को जन्मदर बढ़ रहा है। 2016-17 में लड़कियों का जन्मदर 1000 लड़कों के मुकाबले 905 था जबकि 2017-18 में यह अनुपात 911 था। इसके अलावा 2018-19 में 924, 2019-2020 में 956 एवं 2020-21 में 1000 लड़कों के मुकाबले 949 था। अब अगस्त 2021 तक यह अनुपात 1000 के मुकाबले 972 हो गया है।

अब तक 10 स्टिंग आपरेशन : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय 4 तथा निजी 22 ऐसे 27 सोनोग्राफी जांच केंद्र है। जबकि मनपा क्षेत्र में 4 शासकीय एवं 106 निजी इस प्रकार कुल 110 सोनोग्राफी जांच केंद्र है। इन केंद्रों पर पीसीपीएनडीटी एक्ट का कड़ाई से पालन हो रहा है या नहीं इसे देखने के लिए 2017 से अब तक 10 स्टिंग आपरेशन हो चुके हैं। गर्भलिंग निदान मामले को उजागर करने के लिए शासन की ओर से बखरी पुरस्कार योजना भी चलाई जा रही है। इस प्रकार की जानकारी देनेवाले को 1 लाख रुपए का पुरस्कार भी दिया जाता है। यदि किसी नागरिक को इस प्रकार की जानकारी है तो वह संपर्क कर सकता हैं।

Tags:    

Similar News