किराए के मकान में चल रहा था सागौन का अवैध कारोबार
पन्ना किराए के मकान में चल रहा था सागौन का अवैध कारोबार
डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना में सागौन का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सागौन की लकडी से अवैध रूप से फर्नीचर सहित अन्य सामग्री का निर्माण करते हुए इसकी चोरी छिपे बिक्री की जा रही है। जिला मुख्यालय में अवैध रूप से सागौन के फर्नीचर मार्टों के संचालन को लेकर बीते वर्ष और इस वर्ष वन विभाग द्वारा कई कार्यवाहियां की जा चुकीं हैं। सर्वाधिक कार्यवाहियां पन्ना शहर के धाम मोहल्ला क्षेत्र में हुई है। शहर के धाम मोहल्ला में ही वन विभाग की टीम द्वारा एक किराए के मकान में अवैध रूप से लगाई गई आरा मशीन का उपयोग करते हुए सागौन की चिरान तैयार करने तथा फर्नीचर सामग्री का निर्माण किए जाने की जानकारी मिलने पर उत्तर वन मण्डल की टीम द्वारा आज छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें एक लाख रूपए से भी अधिक कीमत की सागौन की चिरान के साथ ही निर्मित एवं अर्धनिर्मित फर्नीचर सामग्री दरवाजे, चौखटेें आदि जप्त किए जाने की जानकारी सामने आई है। वन विभाग की टीम द्वारा आरा मशीन तथा अन्य औजार भी कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया है।
आज रविवार दिनांक ५ मार्च को उत्तर वनमण्डल के वनमण्डलाधिकारी गर्वित गंगवार के नेतृत्व में वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के संबध में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार डीएफओ को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि धाम मोहल्ला में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से आरा मशीन लगाकर सागौन की चिरान तथा फर्नीचर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिस पर डीएफओ द्वारा स्वयं के नेतृत्व में कार्यवाही के लिए टीम का गठन किया गया। जिसमें परिक्षेत्र सहायक बृजपुर मनोज सिंह बघेल और अधीनस्थ स्टॉफ को शामिल किया गया तथा कार्यवाही के लिए योजना बनाई गई और योजना के अनुसार आज सुबह वन विभाग की टीम कार्यवाही के लिए धाम मोहल्ला पहुंची जहां आरोपी नरेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष भास्कर देव बुंदेला के मकान में दुकान को किराए से लेकर अवैध रूप से कारोबार किया जा रहा था। वन विभाग की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई उस दौरान आरा मशीन संचालित थी। वन विभाग की टीम द्वारा पूरे क्षेत्र की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में सागौन के साथ निर्मित एवं अर्धनिर्मित फर्नीचर सामग्री पाई गई। जिसे जप्त किए जाने की कार्यवाही वन विभाग की टीम द्वारा की गई। इसके साथ ही साथ आरा मशीन एवं औजार को भी जप्त किया गया। वन विभाग द्वारा आरोपी नरेन्द्र विश्वकर्मा पिता सुक्की विश्वकर्मा के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण कायम करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
१.१६ घन मीटर सागौन की लकडी जप्त
वन विभाग द्वारा बताया गया कि धाम मोहल्ला में आज की गई कार्यवाही में कुल १.१६० घन मीटर सागौन की लकडी जप्त की गई है। जिसमें सागौन की चिरान के अलावा निर्मित, अर्धनिर्मित सागौन की सामग्री शामिल है। इसके अलावा जो आरा मशीन जप्त की गई है उसकी अनुमानित कीमत लगभग १ लाख रूपए है।
टीम में यह रहे शामिल
आज रविवार को धाम मोहल्ला में वन विभाग द्वारा उत्तर वनमण्डल के डीएफओ गर्वित गंगवार के नेतृत्व में कार्यवाही की गई जिसमें परिक्षेत्र सहायक मनोज सिंह बघेल सहित सीताराम साहू, अर्पित चौरसिया, महरूब खां, रवि मौर्य, के.के. विश्वकर्मा, खेमचंद्र, आदेश चौधरी, राजीव द्विवेदी, राजेश ङ्क्षसह, मिजाजी कौंदर व पंकज कुशवाहा आदि शामिल रहे।
इनका कहना है
अवैध रूप से सागौन की लकडी होने और आरा मशीन का संचालन होने के संबध में सूचना पर कार्यवाही की गई है। सागौन की चिरान के साथ ही निर्मित, अर्धनिर्मित सागौन की सामग्री जप्त की गई है। आरा मशीन को भी जप्त किया गया है। आरोपी किराए के मकान में अवैध कारोबार कर रहा था जिसके विरूद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
गर्वित गंगवार
डीएफओ उत्तर वनमण्डल पन्ना