लघु सिंचाई प्रकल्प की अनदेखी ने किसानों का बढ़ाया सिरदर्द

बढ़ी परेशानी लघु सिंचाई प्रकल्प की अनदेखी ने किसानों का बढ़ाया सिरदर्द

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-29 10:29 GMT
लघु सिंचाई प्रकल्प की अनदेखी ने किसानों का बढ़ाया सिरदर्द

डिजिटल डेस्क,वाशिम । समीपस्थ ग्राम सुरकंडी में चार वर्ष पूर्व तैयार हुए लघु सिंचाई जलाशय के पानी में खेतों की ओर जानेवाला खेत रास्ता डूबने से किसानों को खेतों में पानी जाने को लेकर परेशानी हो रही है। इस कारण खेत रास्ते के नाले पर जब तक पुल नहीं बनाया जाता, तब तक विविध मार्गों से तीव्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी सुरकंडी के किसानों ने लघु सिंचाई विभाग को दी।

सुरकंडी में वत्सगुल्म नदी के किनारे बनाया गया लघु सिंचाई प्रकल्प चार वर्ष पूर्व पूर्ण हुआ, लेकिन इस प्रकल्प से सटे खेतों में जाने हेतु किसानों को उचित प्रमाण में रास्ते का कार्य लघु सिंचाई विभाग ने नहीं करके दिया। इसे लेकर दो वर्षों से किसान लघु सिंचाई विभाग का दरवाज़ा खटखटा रहे हैं। लेकिन कोरोना और लाॅकडाउन का कारण बताकर सम्बंधित अधिकारी पिछले ड़ेढ़ वर्षों से बचते रहे, लेकिन अब जलाशय पूरी तरह भरने से किसानों को अपने खेतों मंे जाने के लिए परेशानी हो रही है। 
 

Tags:    

Similar News