बिलों का भुगतान नहीं हुआ तो मशीन व हाइवा वाहन मालिकों ने खड़े कर दिए वाहन
चंद्रपुर बिलों का भुगतान नहीं हुआ तो मशीन व हाइवा वाहन मालिकों ने खड़े कर दिए वाहन
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। वणी वेकोलि क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली मुंगोली खदान में मिट्टी निकालने (सॉफ्ट ओवर बर्डन) के कार्य में लगी मशीनें व हाइवा वाहनों का भुगतान ठेकेदार द्वारा समय पर नहीं किए जाने से हुए विवाद में वाहन मालिकों ने अपने वाहन खड़े कर दिए हैं। जिससे खदान की मिट्टी निकालने का कार्य प्रभावित होने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वेकोलि ने मुंगोली खदान का साफ्ट ओबी निकालने का कार्य महालक्ष्मी कंपनी को दिया है। इस कंपनी ने यूपी के एक कंपनी को पेटी कॉन्ट्रैक्ट दिया है, जबकि यूपी की कंपनी ने राजस्थान की एक कंपनी को यह काम सौंपा है। इस कंपनी ने यह काम करने के लिए स्थानीय लोगों के मशीन व हाइवा वाहन ठेके पर लिए। परंतु नियमित किराया नहीं देने के चलते वाहन मालिकों का ठेकेदार से विवाद होता है।
माह भर बाद वाहनों का किराया मांगने पर ठेकेदार द्वारा उलटा धमकाने का आरोप वाहन मालिक कर रहे हंै। गुरुवार को बिल भुगतान को लेकर हुए विवाद में 3 वाहन मालिकों ने अपने 15 हाइवा व 3 मशीने खड़ी कर दी। जिससे खदान से मिट्टी निकालने का काम रूकने से वेकोलि के कार्य पर असर हुआ है। बताया जाता है कि, वेकोलि क्षेत्र में काम करनेवाले कामगारों को प्रशिक्षण व मेडिकल करना आवश्यक होता है। परंतु ठेका कंपनी ने नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही है। अगर कुछ हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? ऐसा सवाल उपस्थित हो रहा है। दरम्यान ठेकेदार व वाहन मालिकों के विवाद व काम पर होनेवाले असर का संज्ञान वणी वेकोलि क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी ने लिया है। नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।