सत्ता में आए तो सभी तहसीलों में शुरू करेंगे दिल्ली मॉडल 

दौरा सत्ता में आए तो सभी तहसीलों में शुरू करेंगे दिल्ली मॉडल 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-11 07:39 GMT
सत्ता में आए तो सभी तहसीलों में शुरू करेंगे दिल्ली मॉडल 

डिजिटल  डेस्क, गड़चिरोली।  आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की समस्या जानकर संघटन मजबूत बनाने और स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए 8 मई से पांच चरण में शुरू  हुए राज्य समिति दौरे में विदर्भ के 10 जिले के पदाधिकारियों के साथ संवाद किया जाने वाला है। आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी की सत्ता आने पर जिले समेत तहसील स्तर पर दिल्ली मॉडेल शुरू किया जाएगा। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक सिंगला ने मंगलवार को पत्रकार भवन में आयोजित पत्र-परिषद मंे दी। सिंगला ने कहा कि, आम आदमी पार्टी किसी जाति या धर्म से जुड़ी नहीं है। आगामी चुनाव में जो आश्वासन दिया जाएगा उस पर पूरी ईमानदारी के साथ अमल करने वाली देश की तीसरे क्रमांक पर होने वाली पार्टी है। सभी जाति धर्म के लोगों का साथ लेते हुए चुनाव लड़ने की तैयारी में पार्टी जुटी हुई है। आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी की सत्ता आएगी एेसा विश्वास दीपक सिंगला ने जताया। पत्र-परिषद में प्रदेश चुनाव प्रभारी महादेव नाईक, राज्य संयोजक रंगाजी राचूरे, राज्य सचिव धनंजय शिंदे, विदर्भ के सचिव डा. देवेंद्र वानखेडे, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी, गड़चिरोली जिलाध्यक्ष बालकृष्ण सावसागडे उपस्थित थे।


 


 

Tags:    

Similar News