सीएम साहब की कृपा हुई तो फिर बनूंगा विधायक- राठोड़

सीएम साहब की कृपा हुई तो फिर बनूंगा विधायक- राठोड़

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-14 12:49 GMT
सीएम साहब की कृपा हुई तो फिर बनूंगा विधायक- राठोड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में कांग्रेस के सदस्य हरिसिंह राठोड और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच जुगलबंदी देखने को मिली। शनिवार को राठोड ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत पदोन्नति में आरक्षण का मुद्दा उठाया था। इस दौरान राठोड ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं कि वह सदन में इस मुद्दे पर जवाब देने के लिए आए हैं। संयोग से आज मेरा सदन में आखिरी दिन है। इसी बीच सदन के कुछ सदस्यों ने कहा कि आप दोबारा जाएंगे। इस पर राठोड ने कहा कि साहब (मुख्यमंत्री) की कृपा हुई तो फिर से सदन में आऊंगा। अगर सदन में मुझे दोबारा आने का मौका मिला तो मैं वंचित और पिछड़े समाज के करोड़ों लोगों को न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही आपका आज सदन में आखिरी दिन है। लेकिन आप फिर इस सदन में हमारे साथ नजर आएंगे। ऐसी मुझे आशा है। इसके बाद सदन में सदस्यों ने जमकर ठहाका लगाया। सदन के कुछ सदस्यों ने कहा कि राठोड को उनके सवालों का जवाब मिल गया। मुख्यमंत्रीके इस बयान से साफ है कि शिवसेना राठोड को विधान परिषद की उम्मीदवारी देगी। कांग्रेस के सदस्य राठोड का विधान परिषद का कार्यकाल 24 अप्रैल 2020 को खत्म हो रहा है। राठोड ने मतभेद के चलते कांग्रेस से दूरी बना ली है। राठोड मुख्यमंत्री के साथ शिवसेना के मंचों पर नजर आ चुके हैं।

Tags:    

Similar News