आईएएस समीर विश्नोई और 2 कारोबारियों को जेल

रायपुर आईएएस समीर विश्नोई और 2 कारोबारियों को जेल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-28 09:19 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!


डिजिटल डेस्क , रायपुर। आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उनके साथ कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को भी जेल में रहना होगा। इन सभी पर कोयला कारोबारियों से अवैध लेनदेन और आय से अधिक संपत्ति जैसे आरोप हैं। 10 नवम्बर को तीनों आरोपियों को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने 14 दिन की पूछताछ के बाद गुरुवार दोपहर बाद तीनों आरोपियों को अपर सत्र न्यायधीश की अदालत में पेश करते हुए बताया कि तीनों अभियुक्तों से उनकी पूछताछ पूरी हो चुकी है।

 

अब इनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाए। बचाव पक्ष के वकीलों ने इसका कोई विरोध नहीं किया। इसके बाद अदालत ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश जारी कर दिया। इसके बाद ईडी के अधिकारी तीनों को केंद्रीय जेल ले गये। ईडी के अधिवक्ता बृजेश चंद्र मिश्रा ने बताया, पूछताछ के दौरान बहुत से नये तथ्य सामने आये हैं, उसको सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। बहुत से दस्तावेज मिले हैं। कैश आदि की बात तो पहले भी आ चुकी है। उन सबकी जांच चल रही है। अगर फिर से पूछताछ की जरूरत पड़ी तो अदालत में आरोपियों में फिर से कस्टडी मांगेंगे।

Tags:    

Similar News