नौकरी का झांसा देकर सैकड़ों युवाओं के साथ धोखाधड़ी
गड़चिरोली नौकरी का झांसा देकर सैकड़ों युवाओं के साथ धोखाधड़ी
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। विभिन्न क्षेत्र में नौकरी का लालच दिखाकर आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले के सैकड़ों सुशिक्षित बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में पुणे की श्री कन्सलटिंग्स कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग बीआरएसपी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी संजय मीना को सौंपे एक ज्ञापन से की है। ज्ञापन के माध्यम से बेरोजगारों से ऐंठी गयी राशि तत्काल लौटाने और कंपनी के कार्याें की जांच करवाने की मांग भी की है। अपने ज्ञापन में बीआरएसपी ने बताया कि, पुणे की श्री कन्सलटिंग्स कंपनी ने मार्च 2021 में विभिन्न अखबारों में नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत विभिन्न पद भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया। इस विज्ञापन को पढ़कर जिले के सैकड़ों युवाओं ने नौकरी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पेश किए। आवेदन पेश होते ही कंपनी ने युवाओं से 3 हजार से 25 हजार रुपए तक कि रकम की मांग की। यह रकम जमानत के रूप में होने का बताने से जिले के युवाओं ने कंपनी के बैंक खाते में रकम जमा कर दी। तय करार के अनुसार कंपनी द्वारा नियुक्त लाभार्थियों को प्रशिक्षण देने का तय किया गया था। लेकिन अब तक किसी भी युवक को प्रशिक्षण नहीं िदया गया। अब युवकों ने कंपनी से संपर्क करने का प्रयास करने पर किसी तरह का जवाब नहीं दिया जा रहा है। पुणे की इस कंपनी ने गड़चिरोली के सैकड़ों बेरोजगारों को लाखों रुपए से ठगा है। इस कारण मामले की गहनता से जांच कर कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग अपने ज्ञापन से बीआरएसपी ने की है। इस समय बीआरएसपी के जिला प्रभारी राज बन्सोड, जिलाध्यक्ष मिलिंद बांबोले, महासचिव पुरुषोत्तम रामटेके, शहर अध्यक्ष प्रतीक डांगे, प्रफुल बांबोले, हेमंत डोंगरे, स्वप्निल बांबोले, महेश गुज्जनवार, रंजन सरकार, विशाल बांबोले, रोशन बारईकर, जीतेंद्र दुधे, महेश कुमरे अादि समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।