खरीदी केंद्र पर सैकड़ों ट्रैक्टर्स की लगी कतार
धान बिक्री न होने से किसानों में असंतोष खरीदी केंद्र पर सैकड़ों ट्रैक्टर्स की लगी कतार
डिजिटल डेस्क,आरमोरी (गड़चिरोली)। सरकार ने आगामी 31 जनवरी तक एकाधिकार धान खरीदी योजना के तहत आरंभ किए गए धान खरीदी केंद्र शुरू रखने के निर्देश दिए हंै। 1 फरवरी के बाद ये सभी केंद्र बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस बीच दो दिन पूर्व यहां के जिला मार्केटिंग फेडरेशन द्वारा आरंभ किए गए धान खरीदी केंद्र से क्षेत्र के किसानों को मैसेज कर एक ही तिथि पर धान बिक्री करने की सूचना जारी की गयी, फलस्वरूप सोमवार को धान खरीदी केंद्र के सामने सैकड़ों ट्रैक्टरों की कतार लग गयी। मार्केटिंग फेडेरशन के पास पहले ही धान रखने के लिए पर्याप्त गोदाम उपलब्ध नहीं है, ऐसेे में धान से लदे सैकड़ों ट्रैक्टर केंद्र पर पहुंच जाने से केंद्र संचालकों को भी कई तरह की परेशानियां सहनी पड़ी। उधर दिन भर कतारों में रहने के बाद भी जब किसान अपने धान की बिक्री नहीं कर पाए तो किसानों ने तीव्र असंतोष भी व्यक्त किया।
बता दें कि, आरमोरी तहसील मुख्यालय में मार्केटिंग फेडरेशन की ओर से धान खरीदी केंद्र आरंभ किया गया है। अधिकांश किसानों द्वारा अब तक धान की बिक्री नहीं किए जाने से दो दिन पूर्व पंजीकृत सभी किसानों के मोबाइल क्रमांक पर फेडरेशन प्रबंधन ने एक मैसेज भेजा, जिसमें सोमवार को अपना धान बिक्री करने की सूचना दी गयी। ये मैसेज सभी किसानों को भेज दिया गया। मैसेज प्राप्त होते ही सोमवार सुबह से ही केंद्र पर किसानों के ट्रैक्टर और बैलगाड़ियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। करीब 100 से अधिक ट्रैक्टर केंद्र के समक्ष आ पहुंची। किसानों की भीड़ भी अधिक हो जाने से केंद्र संचालक भी अचंभित हो गये थे। अधिकांश किसानों को अपने धान की बिक्री करने के बिना ही घर लौट जाना पड़ा। मार्केटिंग फेडरेशन की इस लापरवाहपूर्ण कार्यप्रणाली से किसानों ने तीव्र असंतोष भी व्यक्त किया।
समय कम है, इसलिए भेजा गया मैसेज
सरकार द्वारा आगामी 31 जनवरी तक ही धान खरीदी केंद्र शुरू रखने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। आने वाले एक सप्ताह तक ही यह केंद्र शुरू रहेंगे। ऐसे में खरीदी प्रक्रिया की गति बढ़ाने के लिए किसानों के मोबाइल पर मैसेज भेजे गए थे। हमें पता नहीं था कि एक ही साथ सैकड़ों किसान केंद्र में पहुंच जाएंगे। -श्री. पाटील, जिला मार्केटिंग अधिकारी, आरमोरी