सोमवती अमावस्या पर शिवालयों में रही भारी भीड़

मध्य प्रदेश सोमवती अमावस्या पर शिवालयों में रही भारी भीड़

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-20 15:32 GMT
सोमवती अमावस्या पर शिवालयों में रही भारी भीड़

डिजिटल डेस्क, सलेहा(पन्ना)। सोमवती अमावस्या के अवसर पर सलेहा समीपस्थ स्थित शिवालयों में शिव भक्तों द्वारा भगवान शिव का अभिषेक एवं पूजन अर्चन किया गया। सलेहा के समीपस्थ प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र चौमुखनाथ मंदिर एवं अगस्त मुनि आश्रम में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर हजारों श्रद्धालुओं द्वारा सुबह से भगवान शिव का फूल माला एवं बेलपत्र सहित लोगों ने श्रद्धा के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया। सोमवती अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं ने सुबह से ही भारी उत्साह के साथ चौमुखनाथ मंदिर पहुंच प्राचीन सरोवर में स्नान करते हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा पूर्व की मनोकामना पूर्ण होने पर दंड भरते हुए मंदिर पहुंच कर भगवान शिव का पूजन अर्चन किया गया।

इस दौरान सलेहा क्षेत्र से जुड़े हुए समीपस्थ सतना, रीवा व कटनी जिलों के श्रद्धालुओं द्वारा पहुंचकर धर्म लाभ प्राप्त किया। स्थानीय व्यापारियों द्वारा तीर्थ क्षेत्र में पहुंचकर अपने-अपने भोग, प्रसाद के प्रतिष्ठान सजाए गए। जिससे उपस्थित श्रद्धालुओं को भगवान को अर्पित करने वाले नारियल, फल, फूल प्रसाद सामग्री श्रद्धालुओं को आसानी से उपलब्ध हो सके एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालन किया गय।

Tags:    

Similar News