जंगली सुअरों के झुंड ने फसलों काे कर दिया तहस-नहस 

फसल हुई बर्बाद जंगली सुअरों के झुंड ने फसलों काे कर दिया तहस-नहस 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-02 09:22 GMT
जंगली सुअरों के झुंड ने फसलों काे कर दिया तहस-नहस 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  समीपस्थ पिंपरी गांव में जंगली सुअरों के झुंड ने खेत परिसर में घुसकर कपास की फसल को तहस-नहस कर दिया है। वन्यप्राणियों के उत्पात के कारण बार-बार हो रहे नुकसान से किसान त्रस्त हुए है। इस संबंध में किसानों ने वनमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार से भेंट कर वन्यप्राणियों तथा जंगली सुअरों के झुंड के कारण हुए खेत फसलों के नुकसान के बारे में जानकारी दी। जिस पर पालकमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र मंे नुकसानग्रस्त फसल के निरीक्षण के आदेश दिए थे। जिसके चलते वन विभाग के वनरक्षक पात्रे और अधिकारियों ने खेत फसल का निरीक्षण किया।  इस समय गांव के किसान राहुल चौधरी, अमोल मत्ते, शरद कंडे, प्रमोद कंडे, प्रमोद आमटे, विनोद खेवले आदि उपस्थित थे। इस समय ब्रिजभूषण पाझारे ने पीड़ित किसान को फसल का नुकसान मुआवजा दिलाने की मांग की है। 
 

Tags:    

Similar News