पलसगढ़ की ओर निकला जंगली हाथियों का झुंड

गड़चिरोली पलसगढ़ की ओर निकला जंगली हाथियों का झुंड

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-18 10:11 GMT
पलसगढ़ की ओर निकला जंगली हाथियों का झुंड

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली) । ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने लगातार तीन दिनों तक तहसील के पिटेसुर, सिंदेसुर और चारभट्टी क्षेत्र में धान की फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया। रविवार की रात हाथियों के झुंड ने कुरखेड़ा वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले पलसगढ़ उपक्षेत्र में प्रवेश किया है। इस बीच पलसगढ़ गांव के 3 किसानों के खेतों में हाथियों ने पहुंचकर धान की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया। जिससे किसानों पर वित्तीय संकट मंडराने लगा है। बता दें कि, पलसगढ़ क्षेत्र गोंदिया जिले से सटा हुआ है। जंगली हाथियों का लोकेशन सोमवार को पुराड़ा वनक्षेत्र में होने की जानकारी वनविभाग ने दी है। जिससे हाथियों का झुंड और कुछ दिनों तक इसी क्षेत्र में रहने की संभावना व्यक्त की गयी है।  रविवार की रात हाथियों के झुंड ने पलसगढ़ गांव परिसर से सटे खेतों में प्रवेश करते हुए धान की फसल को तहस-नहस कर दिया। सोमवार को दिन भर वनविभाग की टीम ने नुकसानग्रस्त खेतों में पहुंचकर नुकसान का पंचनामा किया।  
 

Tags:    

Similar News