गड़चिरोली जिले की सीमा पर दिखायी दिया जंगली हाथियों का झुंड
अलर्ट गड़चिरोली जिले की सीमा पर दिखायी दिया जंगली हाथियों का झुंड
डिजिटल डेस्क, धानोरा,(गड़चिरोली)। गत वर्ष अक्टूबर माह में ओड़िसा राज्य से छत्तीसगढ़ होते हुए गड़चिरोली जिले के विभिन्न स्थानों पर दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया था।अब हाथियों का यही झुंड एक दिन पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य के मानपुर तहसील के जंगलों में दिखायी दिया है। यह क्षेत्र गड़चिरोली जिले की धानोरा तहसील के मुरूमगांव वन परिक्षेत्र से सटा होने के कारण हाथियों का झुंड किसी भी समय जिले में प्रवेश करने की आशंका बढ़ गयी है, जिससे वनविभाग ने अलर्ट की घोषणा कर दी है।
बता दें कि, अक्टूबर 2021 को ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने धानोरा तहसील के मुंज्यालगोंदी समेत आस-पास के गांवों में बड़े पैमाने पर उपद्रव मचाया था। इस झुंड ने गड़चिरोली जिले के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 5 महीनों तक निवास किया था। धानोरा तहसील के बाद कुरखेड़ा, देसाईगंज, आरमोरी और बाद में एक फिर धानोरा तहसील के गांवों में पहुंचकर उत्पात की घटनाओं को अंजाम दिया था। अक्टूबर और नवंबर माह में धान की कटाई की जाती है। इसी कालावधि में जंगली हाथियों ने किसानों की फसलों को तहस-नहस कर दिया था। वहीं दिसंबर से जनवरी माह की कालावधि में ईंट भट्ठी का कार्य किया जाता है। इन भटि्ठयों को भी हाथियों ने ध्वस्त कर दिया था। इस बीच वनविभाग ने हाथियों के विशेषज्ञ टीम को गड़चिरोली बुलवाकर हाथियों पर नजर रखी थी।
मार्च माह के दौरान हाथियों के इस झुंड ने गड़चिरोली जिला छोड़ छत्तीसगढ़ राज्य में प्रवेश किया था। लेकिन अब एक दिन पूर्व गड़चिरोली से सटी छत्तीसगढ़ सीमा से मात्र 15 किमी दूर मानपुर तहसील के जंगल में हाथियों का यही झुंड दिखायी देने से वनविभाग सतर्क हो गया है। वनविभाग के अनुसार, इस झुंड में छोटे-बड़े ऐसे तकरीबन 50 हाथियों का समावेश है। वर्तमान में बारिश के दिन शुरू होकर विभिन्न नदी व नालों में बाढ़ आयी हुई हैं। साथ ही इन दिनों कृषि कार्य भी जोरों से शुरू है। ऐसे में यदि हाथियों का झुंड गड़चिरोली जिले में प्रवेश करता है तो लोगों को काफी सतर्कता बरतने की आवश्यकता होगी। वर्तमान में वनविभाग के वनसंरक्षक डा. किशोर मानकर ने धानोरा तहसील के वनाधिकारियों को सतर्कता बरतते हुए अलर्ट रहने की सूचना दी है।