गोंदिया जिले की सीमा पर पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड
गड़चिरोली गोंदिया जिले की सीमा पर पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। पिछले दस दिनों से तहसील के विभिन्न इलाकों में फसलों की बर्बादी करने वाले जंगली हाथियों के झुंड ने बुधवार की दोपहर गोंदिया जिले की सीमा में प्रवेश किया है। वनविभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि, दिनभर हाथियों का झंुड बेड़गांव वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले नवेझरी जंगल परिसर में था। जबकि दोपहर 4 बजे के दौरान हाथियों का लोकेशन गोंदिया जिले की सीमा पर पाया गया है। मंगलवार की रात और बुधवार को दिनभर हाथियों ने इस परिसर में नुकसान की किसी घटना को अंजाम नहीं दिया।
बता दें कि, बुधवार की सुबह हाथियों का झुंड नवेझरी गांव निवासी राजेश नरोटे के खेत परिसर में देखा गया था। इस खेत से अन्य खेत भी सटे होकर यहां धान की फसल लगी हुई है। बावजूद इसके हाथियों ने धान की फसल को नुकसान नहीं पहुंचाया। मार्ग क्रमण करते हुए हाथियों का झुंड जंगल के रास्ते अब गोंदिया जिले की सीमा पर होने की जानकारी वनविभाग ने दी है। जंगली हाथियों का झुंड किसी भी समय जिले में लौट आने की संभावना होने के कारण वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बेड़गांव, कोटगल, पुराड़ा वन परिक्षेत्र के अधिकारियों को सतर्कता बरतने की सूचना भी दी है।