सिंदेसुर क्षेत्र में फिर दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड 

गड़चिरोली सिंदेसुर क्षेत्र में फिर दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-19 09:34 GMT
सिंदेसुर क्षेत्र में फिर दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड 

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)।  ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने एक बार फिर सिंदेसुर वनक्षेत्र में प्रवेश किया है। रविवार की रात हाथियों ने पलसगढ़ क्षेत्र के खेतों में उत्पात मचाया था। जबकि सोमवार की रात इन्हीं हाथियों ने सिंदेसुर, पिटेसुर और चारभट्टी क्षेत्र में प्रवेश कर धान की फसलों को तहस-नहस कर दिया। वर्तमान में फसलों की कटाई का दौर शुरू हो गया है। लेकिन परिसर में जंगली हाथी मौजूद होने से किसान धान फसल की कटाई भी नहीं कर पा रहे हैं फलस्वरूप इस वर्ष किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। वनविभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिनभर जंगली हाथियों का झुंड कुरखेड़ा-पुराड़ा और गोंदिया की सीमा से सटे जंगलों में विचरण करता है। जबकि रात होते ही हाथियों का झुंड गांव परिसर के खेतों में पहुंचने लगता है। दो दिन पूर्व हाथियों ने पलसगढ़ क्षेत्र के खेतों में धान की फसलों को तहस-नहस कर दिया था। अब यह झुंड वापस सिंदेसुर क्षेत्र में पहुंच गया है। सोमवार की रात हाथियों ने किसानों के खेतों में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाने की जानकारी मिली है। मंगलवार को वनविभाग की टीम ने सिंदेसुर क्षेत्र में पहुंचकर नुकसानग्रस्त किसानों के खेतों में पंचनामा किया।  इस बीच धान की फसल अब पूरी तरह तैयार होने से फसल कटाई की प्रक्रिया शुरू की गयी है। लेकिन सिंदेसुर क्षेत्र में हाथी मौजूद होने से फसल कटाई का कार्य प्रभावित हाेने लगा है। 
 

Tags:    

Similar News