घर की बाड़ी में लहलहा रही थी गांजे की फसल, पुलिस ने दी दबिश 44 हजार के 30 हरे पौधे जब्त

मध्य प्रदेश घर की बाड़ी में लहलहा रही थी गांजे की फसल, पुलिस ने दी दबिश 44 हजार के 30 हरे पौधे जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-29 15:50 GMT
घर की बाड़ी में लहलहा रही थी गांजे की फसल, पुलिस ने दी दबिश 44 हजार के 30 हरे पौधे जब्त

डिजिटल डेस्क, शहडोल। बाहर के प्रदेश से गांजे की तस्करी के अलावा अब लोगों ने इसकी खेती करनी शुरु कर दी है। बुढ़ार थाना क्षेत्र के ग्राम कनवाही में ऐसा वाकया सामने आया है जहां तीन घरों की बाड़ी में गांजे की फसल लगी हुई थी। सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने गांजे के 30 हरे पौधे करीब 25 किलो के जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 44 हजार रुपए से अधिक आंकी जा रही है।

ग्राम कनवाही में तीन व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने घरों की बाड़ी में गांजे के छोटे-बड़े पौधे लगाने की सूचना पर पुलिस ने तीनों स्थान की तलाशी ली। जहां दिनेश सिंह गोंड़ की बाड़ी से 20 गांजे के हरे पौधे जब्त किए, जिनका वजन 7 किलो 800 ग्राम व अनुमानित कीमत 20000 रुपए है। रामलखन द्विवेदी की बाड़ी से 8 किलो 100 ग्राम वजन के 19 पौधे जब्त किए, जिनकी अनुमानित कीमत 19000 रुपए है। तथा मुनेश तिवारी की बाड़ी में लगा गांजे का एक पौध जब्त किया गया, जिसकी 10 डालियों का वजन 9 किलो 100 ग्राम व अनुमानित कीमत 15000 रुपए है।

आरोपियों के विरुद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार के नेतृत्व में सउनि भारत प्रताप सिंह, हरिकिशोर, गया प्रसाद कन्नौज, प्रधान आरक्षक जवाहर सिंह, शिवप्रसाद उईके, आरक्षक कृष्णनारायण मिश्रा, मनोज कुमार, शिशिर सिंह, आशीष तिवारी की भूमिका थी।

Tags:    

Similar News