पलक झपकते बाइक से नोटों से भरा थैला पार,  हेलमेट पहले बाइक सवारो घटना को अंजाम, पुलिस कर रही जांच

मंडला पलक झपकते बाइक से नोटों से भरा थैला पार,  हेलमेट पहले बाइक सवारो घटना को अंजाम, पुलिस कर रही जांच

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-03 11:51 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!


डिजिटल डेस्क,मंडला ।  कोतवाली थाना क्षेत्र मधुरम स्वीट्स के सामने जनपद का पलेक्स में बाइक से लटके रूपए से भरा थैले को दो बाइक सवारो ने पलक झपकते पार कर दिया। फर्राटा भरते से मौके से फरार हो गए है। पीडि़त इस बीच कुछ समझ पाता है आरोपी ओझल हो गए है। शिकायत पुलिस को दर्ज कराई है पुलिस आरोपियो की पतासाजी में लगी हुई है।
 बताया गया है कि बैंक से नगद रूपए आहरण करने के दौरान थोड़ी सी असावधानी महंगी पड़ रही है। नैनपुर के बाद मंडला क्षेत्र में ये घटनाएं लगातार बढ़ रही है। राजीव कालोनी निवासी अवधेश दुबे ने दोपहर के समय सेंट्रल बैंक से करीब एक लाख नब्बे हजार का नगद आहरण किया था। इस दौरान आरोपी को इसकी भनक लग गई। बैंक से रेंकी करते गए है। इसके बाद अवधेश पर नजर जमाए रहे। नगद रूपए बैक से लेकर अवधेश ने मिठाई के छोटे थैले में रख लिए और किसी काम से बिङ्क्षझया तिराहा की ओर निकल गया। यहां जनपद पंचायत कॉ पलेक्स के सामने बाइक खड़ी की। दुकान में सिर्फ एक मिनिट ही रूका था कि बाइक लटका रूपए से भरा थैला पलक झपकते बाइक सवार युवक ले भागे। बाइकर्स हेलमेट लगाए हुए थे। इस पीडि़त को कुछ समझ नहीं आया। आवाज लगने के बीच ही बाइकर्स नजरो से ओझल हो गए है। शिकायत कोतवाली थाना दर्ज कराई गई। इसके बाद हरकत में आई पुलिस घटना स्थल के कैमरे ांगाल रही है। यहा पुलिस के द्वारा लगाए गए कैमरे तो काम नहीं आए लेकिन आसपास की दुकानो में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में घटना कैद हुई है। बाइकर्स में बिना नंबर बाइक में थे और हेलमेट लगाए हुए थे। जिनकी तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News