गड़चिरोली में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाया स्वास्थ्य सेवक
कार्रवाई गड़चिरोली में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाया स्वास्थ्य सेवक
डिजिटल डेस्क,चामोर्शी (गड़चिरोली)। शिकायतकर्ता की पत्नी के नाम से कोतवाल पंजी तैयार करने के लिए साढ़े तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते एक स्वास्थ्य सेवक को मंगलवार की दोपहर रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। गड़चिरोली के एसीबी द्वारा की गयी इस कार्रवाई में आरोपी स्वास्थ्य सेवक का नाम चामोर्शी निवासी रामचंद्र मार्कंडी पाटेवार (47) है। वह चामोर्शी पंचायत समिति कार्यालय में पदस्थ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने अपनी पत्नी के नाम से कोतवाल पंजी तैयार करने का अावेदन पंचायत समिति कार्यालय में पेश किया था। यह कार्य करने के लिए कार्यालय में स्वास्थ्य सेवक पद पर पदस्थ रामचंद्र पाटेवार ने शिकायतकर्ता से 4 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। रिश्वत देने की इच्छा न होने से शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत गड़चिरोली की एसीबी टीम से की। शिकायत के मिलते ही मंगलवार की दोपहर एसीबी की टीम ने पंस कार्यालय में जाल बिछाया और 3 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते हुए स्वास्थ्य सेवक पाटेवार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार स्वास्थ्य सेवक पाटेवार के खिलाफ चामोर्शी पुलिस थाना में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र गरड के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक श्रीधर भोसले, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद ढोरे, नायक पुलिस सिपाही किशोर जौंजालकर, श्रीनिवास संगोजी, संदीप घोरमोडे, संदीप उडाण, महिला पुलिस सिपाही विद्या म्हशाखेत्री आदि ने की।