अचानक हड़बड़ाकर जागा स्वास्थ्य महकमा
धूल खा रही दवाइयां ग्रामीण अंचल के अस्पतालों में पहुंची अचानक हड़बड़ाकर जागा स्वास्थ्य महकमा
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । प्रशासन के आईएएस अफसर तुकाराम मुंढे अपनी कार्यशैली को लेकर समूचे देश में जाने जाते हंै। अपने प्रभावशील और अनुशासन पूर्ण कार्य के कारण उनका कई दफा तबादला भी हुआ है। वर्तमान में वे स्वास्थ्य सेवा आयुक्त पद पर कार्यरत होकर बुधवार को उनके गड़चिरोली जिला दौरे की चर्चा स्वास्थ्य विभाग में फैल गयी। हालांकि अब तक उनका जिला दौरा प्रशासनिक रूप से तय नहीं हुआ है। लेकिन केवल चर्चा होने के बाद भी गड़चिरोली जिला परिषद का स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है। दिन भर कार्यालय के कर्मचारी अपने कक्ष की साफ-सफाई करते पाये गये। कार्यालय में पड़ा पुराना कचरा भी कर्मचारियों ने स्वयं होकर जलाया। साथ ही दुर्गम क्षेत्र के चिकित्सालयों में एम्बुलेंस की मदद से दवाइयां भेजने का कार्य दिनभर चलता रहा। बता दें कि, अपने कार्य में अनुशासन का कड़ा पालन करने वाले आईएएस अफसर तुकाराम मुंढेे ने सरकारी कार्यों में कोताही बरतने वाले अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। उनकी इस कठोरता के कारण उनका कई दफा एक विभाग से अन्य विभाग में तबादला भी हुआ है। स्वास्थ्य सेवा आयुक्त पद की जिम्मेदारी लेते ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में चल रही लापरवाह खामियों को दूर करने की मुहिम शुरू कर दी है। इस बीच बुधवार को उनके गड़चिरोली जिला दौरे की चर्चा जिला परिषद कार्यालय में फैल गयी। यह चर्चा अधिकारियों से लेकर सभी कर्मचारियों तक पहुंचते ही पूरा स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। वर्षों से नहीं हुई कार्यालय की सफाई बुधवार को दिनभर की गयी। कार्यालय के दवाई गोदाम में वर्षों का पुराना रिकार्ड और कचरा भरा पड़ा था। वरिष्ठ अधिकारियों की सूचना पर इस कचरे को भी कार्यालय के बाहर जलाया गया। इतना ही नहीं दुर्गम क्षेत्र के चिकित्सालयों में दवाइयों का अभाव होने के कारण बुधवार को दिनभर एम्बुलेंस की मदद से इन अस्पतालों में दवाइयां भेजने का सिलसिला जारी रहा। उल्लेखनीय है कि, अब तक स्वास्थ्य सेवा आयुक्त तुकाराम मुंडेे का प्रशासनिक दौरा तय नहीं हुआ है। बावजूद इसके उनके इस दौरे की चर्चा से ही सारा महकमा अपनी खामियों को दूर करने में लग गया।