स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम झोंटा में किया डोर-टू-डोर लार्वा सर्वे!
डोर-टू-डोर लार्वा सर्वे! स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम झोंटा में किया डोर-टू-डोर लार्वा सर्वे!
डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बुधवार को बड़ौद विकास खण्ड के ग्राम झोंटा में लार्वा सर्वे किया तथा लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि मच्छरजनित बीमारियों से सावधानी रखने की समझाईश दी गई। जिला मलेरिया अधिकारी प्रेमलता डाबी एवं टीम द्वारा गांव में घर-घर सर्वे कर पानी के कंटेनरों, टंकी एवं गमलों में मच्छरों के लार्वा पाए जाने पर तत्काल मौके पर नष्ट करवाने की कार्यवाही की गई। अपील डेंगू और चिकनगुनिया के वाहक मच्छर रुके हुए साफ़ पानी में पनपते है और दिन के समय काटते है।
इन मच्छरों की वृद्धि रोकने के लिये अपने आस-पास पानी को जमा न होने दें और साफ सफाई रखें। जलपात्रों में भरा पानी सप्ताह में एक बार अवश्य खाली करें। मच्छरों से बचाव करें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। मच्छर भगाने वाले साधन जैसे- क्रीम, क्वाइल, रिपेलेन्ट इत्यादि का उपयोग करें। टायर, कबाड़ सामान ढंककर रखें इनमें पानी इकट्ठा नहीं होने दें। घर में पानी के कंटेनर ढंककर रखें, सप्ताह में एक बार पानी के कंटेनर को अवश्य खाली करें। नीम के पत्तों का धुंआ करें तथा खिड़की दरवाजों पर जाली लगवाएं। बुखार आने पर तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करायें।