हाथरस गैंगरेप केस: सोनिया गांधी का योगी सरकार पर निशाना, कहा- बच्ची को अनाथों की तरह जला दिया गया
हाथरस गैंगरेप केस: सोनिया गांधी का योगी सरकार पर निशाना, कहा- बच्ची को अनाथों की तरह जला दिया गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाथरस में कथित गैंगरेप पीड़ित का बीती रात पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया। परिजन का आरोप है कि पुलिस ने जबर्दस्ती अंतिम संस्कार किया और उन्हें आखिरी बार चेहरा तक नहीं देखने दिया गया। इस घटना को लेकर कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तरप्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बच्ची को अनाथों की तरह जला दिया गया। बच्ची की लाश परिवार को नहीं सौंपना पाप है।
सोनिया ने कहा कि हाथरस की निर्भया की मृत्यु नहीं हुई है उसे मारा गया है। एक निष्ठुर सरकार, उसके प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार की उपेक्षा द्वारा। जब जिंदा थी तो उसकी सुनवाई नहीं हुई उसकी रक्षा नहीं हुई। उसकी मृत्यु के बाद उसे अपने घर की मिट्टी और हल्दी भी नसीब नहीं होने दी।
उस बच्ची को अनाथों की तरह पुलिस के ज़ोर से जला दिया गया। ये कैसा न्याय है? ये कैसी सरकार है? आपको लगता है कि आप कुछ भी कर लेंगे और देश देखता रहेगा? बिलकुल नहीं! देश बोलेगा अन्याय के खिलाफ। मैं कांग्रेस की तरफ से हाथरस पीड़ित परिवार के न्याय की मांग के साथ खड़ी हूं।