बाभुलगांव में 25 लाख का गुटखा जब्त

छापा मारा बाभुलगांव में 25 लाख का गुटखा जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-25 09:36 GMT
बाभुलगांव में 25 लाख का गुटखा जब्त

डिजिटल डेस्क, बाभुलगांव(यवतमाल)। शहर के किराना व्यवसायी अहेफाज मेमन की दुकान और गोदाम पर  स्थानीय अपराध शाखा के दल ने छापा मारा। मौके से भारी मात्रा में गुटखा, सुगंधित तंबाकू, पानमसाला आदि प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई। कार्रवाई में कितने का माल जब्त हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल पाई थी, लेकिन अहेफाज द्वारा अपने गोदाम में बड़े पैमाने पर गुटखा, सुगंधित तंबाकू आदि प्रतिबंधित सामग्री का स्टॉक किए जाने की जानकारी स्थानीय अपराध शाखा के दल को मिली थी। सूचना के अनुसार दोपहर के समय एलसीबी का दल मौके पर पहुंचा और कार्रवाई शुरू की। गोदाम में गुटखा तथा प्रतिबंधित सामग्री का स्टॉक देखकर अधिकारियों का दल चौंक गया। यहां से जब्त की गई सामग्री ढोने के लिए बड़े वाहन मंगवाने पड़े। करीब तीन छोटे ट्रक भरकर गुटखा जब्त कर पुलिस थाने ले जाया गया। समाचार लिखे जाने तक माल जब्त करने की कार्रवाई शुरू थी।  शहर में इतने बड़े पैमाने पर गुटखे का स्टॉक मिलने से गुटखा तस्करों में हड़कंप मच गया है। जब्त की गई सामग्री कीमत कितनी है इसकी जानकारी अन्न व औषधि प्रशासन के अधिकारी ही दे सकते हैं, ऐसा इस समय एलसीबी के एपीआई विवेक देशमुख ने कहा। 

Tags:    

Similar News