पर्यटकों से फिर गुलजार हुआ गुरवला का जंगल 

गड़चिरोली पर्यटकों से फिर गुलजार हुआ गुरवला का जंगल 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-08 10:42 GMT
पर्यटकों से फिर गुलजार हुआ गुरवला का जंगल 

डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली।  कोरोना के मार्गदर्शक सूचनाओं का पालन करते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सभी पर्यटन स्थलों को शुरू करने की अनुमति प्रदान की है। इन नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए रविवार से जिला मुख्यालय समीप गुरवला नेचर सफारी एक बार फिर शुरू कर दी गयी है। दो दिनों में ही यह जंगल सफारी पर्यटकों के चलते एक बार फिर गुलजार होने लगी है। ठंड के दिनों में सुबह और शाम के दौरान यहां पहुंच रहे पर्यटकों को वन्यजीवों का दीदार भी होने लगा है।  बता दें कि, गड़चिरोली वनविभाग ने जिला मुख्यालय से महज 15 किमी दूर गुरवला और हीरापुर वनक्षेत्र में 52 किमी लंबा नेचर सफारी आरंभ किया है। इस सफारी का उद्घाटन हाल ही में 10 दिसंबर को किया गया। जिसके बाद से यहां पर्यटकों का तांता लगना शुरू हो गया है। चंद्रपुर जिले के ताड़ोबा अभयारण्य जैसी पंजीयन की ऑनलाइन सुविधा अब तक यहां आरंभ नहीं की गयी है।

मात्र दूरभाष से संपर्क कर कोई भी पर्यटक इस जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकते हंै। इस वनक्षेत्र में वनराज के साथ हिरण, चीतल, जंगली कुत्ते, भालु समेत विभिन्न तरह के पंछी मौजूद हंै। इन्हीं वन्यजीवों का दीदार करने इन दिनों बड़ी संख्या में यहां बाहरी क्षेत्र के पर्यटक पहुंचने लगे हैं। वनविभाग ने इस नेचर सफारी में पर्यटकों के लिए विभिन्न तरह की सुविधा उपलब्ध करायी है। एक जीप की मदद से पर्यटकों को 52 किमी के जंगल सफारी की सैर करायी जाती है। जिसके लिए वनविभाग ने प्रशिक्षित वनरक्षकों को यहां तैनात किया है। इस जंगल सफारी का संचालन गुरवला और हीरापुर की वन प्रबंधन समिति के पदाधिकारी संयुक्त रूप से कर रहे हंै। इससे प्राप्त राजस्व इसी समिति को मिलेगा, जिससे गांव का और विकास संभव होगा। मुख्य वनसंरक्षक डा. किशोर मानकर, उपवनसंरक्षक कुमारस्वामी और सहायक वनसंरक्षक सोनल भड़के के मार्गदर्शन में इस नेचर सफारी का संचालन किया जा रहा है। 

पर्यटकों से फिर गुलजार हुआ गुरवला का जंगल
कोरोना नियमों का पालन करते हुए जिले के बाग-बगीचे भी पूर्ववत आरंभ किये गये हैं। जिला मुख्यालय से सटे सेमाना देवस्थान परिसर में वनविभाग द्वारा आरंभ किया गया बगीचा आरंभ किया गया है। लंबे समय बाद बगीचे शुरू होने के कारण अब यहां लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। रविवार को जिले के बगीचों में लोगों की काफी भीड़ देखी गयी। कोरोना के मार्गदर्शक नियमों का पालन करते हुए ही बगीचों को आरंभ किया गया है। वैक्सीन के दोनों टीके लगवाने वाले व्यक्तियों को भी बगीचे में प्रवेश िदया जा रहा है। इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने की सूचना भी दी जा रही है। 


 

Tags:    

Similar News