प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का अनुदान पहुंचा यूपी-बिहार! 

गोंदिया प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का अनुदान पहुंचा यूपी-बिहार! 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-06 10:38 GMT
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का अनुदान पहुंचा यूपी-बिहार! 

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत जिले में लाभ पाने वालों की सूची में कुल 124 लाभार्थी के नाम बोगस पाए गए हैं। इनमें से 28 बोगस लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी प्रणाली के तहत 1 लाख 40 हजार रुपए की अनुदान की राशि जमा की गई हंै। इस मामले की जांच दौरान पता चला कि जिन बोगस लाभार्थियों को अनुदान का लाभ दिया गया हंै, वे लाभार्थी महाराष्ट्र राज्य के नहीं हैं, बल्कि वह उत्तरप्रदेश(यूपी), बिहार, कोलकाता के रहनेवाले हैं। 
पुलिस विभाग ने प्राथमिक जांच में किसी अज्ञात हैंकर ने आईडी व पासवर्ड का उपयोग कर इस मामले को अंजाम देने का अनुमान जताया हंै। पुलिस ने इस दिशा में जांच-पड़ताल शुरू की हैं। गौरतलब है कि, इस मामले को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 4 अगस्त को गोंदिया ग्रामीण थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गई है। इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत गोंदिया जिले में कुल 58 हजार 663 लाभार्थियों को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया था। जिनमें से जुलाई 2022 तक 52 हजार 816 लाभार्थियों के बैंक खातों में कुल 82 करोड़ 81 लाख 51 हजार रुपए की राशि जमा कर दी गई हंै। लाभार्थियों को लाभ देने में गोंदिया जिला राज्य में अव्वल रहा हंै। लेकिन 4 अगस्त को इस योेजना का लाभ लेनेवालों की सूची में गड़बड़ी पाई गई, इसमें 124 लाभार्थी के नाम बोगस पाए गए व इनमें से 28 बोगस लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी प्रणाली के तहत अनुदान की राशि 1 लाख 40 हजार रुपए जमा किए गए। जब यह मामला निर्देश में आया तो जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा ग्रामीण पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में आगे की छानबीन शुरू की है। 

Tags:    

Similar News