‘वंदे भारत’ ट्रेन का छग में प्रवेश पर भव्य स्वागत
महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ ‘वंदे भारत’ ट्रेन का छग में प्रवेश पर भव्य स्वागत
डिजिटल डेस्क , रायपुर। देश की सबसे तेज रफ्तार वाली ‘वंदे भारत’ ट्रेन का रविवार को महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश पर राजनांदगांव में भव्य स्वागत हुआ। ट्रेन के राजनांदगांव पहुंचने पर लोगों ने ढोल-ताशे बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया। ट्रेन पर फूल भी बरसाए। लोगों ने ट्रेन में चढक़र उसके साथ सेल्फी भी ली। यहां पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद संतोष पांडेय ने वंदे भारत ट्रेन का स्वागत किया। श्ह ट्रेन शनिवार को छोडक़र बाकी सभी दिनों में बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया और नागपुर के बीच चलेगी। इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये देश की छठी वंदे भारत ट्रेन है। इस ट्रेन का नियमित परिचालन सोमवार 12 दिसंबर से शुरू होगा।