ग्रामसेवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

घरकुल घोटाले में हुआ था सेवा से बर्खास्त ग्रामसेवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-22 09:11 GMT
ग्रामसेवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  बडनेरा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में बरगद के पेड़ को फांसी लगाकर ग्रामसेवक ने खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम चेतन गोपीचंद राठोड होकर वह नांदगांव खंडेश्वर पंचायत समिति में बतौर ग्रामसेवक पद पर कार्यरत था। घटना शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के दौरान घटी। चेतन ने खुदकुशी पूर्व लिखे सुसाइड नोट में वर्ष 2012-13 में सुरेशबाबा संस्थान में हुए विकास कामों में उस पर 29 लाख रु. की रिकवरी निकालने तथा उसके बाद 2016-17 में माहुली चोर ग्रामपंचायत में हुए घरकुल घोटाले में 13 लाख 86 हजार रु. के भ्रष्टाचार मामले में उसे जिम्मेदार मानकर सेवा से बर्खास्त करने के चलते खुदकुशी करने की बात कहीं है। इस चिट्ठी में ग्रामसेवक ने घरकुल के पैसे लाभार्थी के खाते में जमा होते है तो गांव में हुए घरकुल घोटाले के लिए वह अकेला ही जिम्मेदार कैसे? ऐसा सवाल कर राज्य के ग्रामसेवक संगठन को उन पर हुए आरोप को लेकर आवाज उठाने की अपील की है। इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चेतन राठोड यह कार क्रमांक एमएच 29-बीसी 4784 से दुर्गापुर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में गया था। जहां उसने मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने कार खड़ी कर मंदिर के कम्पाउंड वॉल पर खड़े रहकर वहां के बरगद के पेड़ को रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के करीब घटित घटना की जानकारी मंदिर के ट्रस्टियों ने बडनेरा पुलिस को दी। पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया तथा इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।
 

Tags:    

Similar News