गांधी जयन्ती के अवसर पर ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा कलेक्टर ने नोडल अधिकारी नियुक्त किये!
गांधी जयन्ती गांधी जयन्ती के अवसर पर ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा कलेक्टर ने नोडल अधिकारी नियुक्त किये!
डिजिटल डेस्क | उज्जैन शनिवार 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। इसके अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्राम सभा के लिये नोडल अधिकारी रहेंगे तथा सीईओ जनपद पंचायत ग्राम सभा के लिये सहायक नोडल अधिकारी रहेंगे।
ग्राम सभा में ग्राम पटवारी अनिवार्यत: उपस्थित रहकर ग्राम सभा की कार्यवाही पूर्ण करेंगे। ग्राम पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक के साथ समस्त मैदानी अमला ग्राम सभा के लिये अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहेगा।
कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को ग्राम सभा के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। ग्राम सभा के दौरान समस्त अधिकारी और उनका अमला ग्राम सभा में उपस्थित रहेगा। जिला अधिकारी स्वयं अपने अधीनस्थ अमले के साथ ग्राम सभा में उपस्थित होकर ग्राम सभा की कार्यवाही करायेंगे। ग्राम सभा के आयोजन समय एवं स्थान के सम्बन्ध में सम्बन्धित सीईओ जनपद पंचायत से समन्वय स्थापित करेंगे।