सरकारें औषधियों की कीमतों पर नियंत्रण रखें
उठी मांग सरकारें औषधियों की कीमतों पर नियंत्रण रखें
डिजिटल डेस्क, नागपुर । अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद महाराष्ट्र की ओर से ज्वलंत विषयों पर चर्चा का आयोजन किया गया। केंद्र तथा राज्य सरकारों से जीवन उपयोगी वस्तुओं व औषधियों की कीमतों पर नियंत्रण रखने की मांग की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रामकृष्ण गुप्ता ने की।
चर्चा में पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के समय कुछ डॉक्टरों ने मरीजों के परिवारों से मनमानी इलाज फीस वसूल की, जबकि कुछ दवा विक्रेताओं ने अनेक दवाइयां और इंजेक्शन मनमाने दाम पर बेचे, क्योंकि उन दवाओं पर 50 से 100% तक कीमत अधिक प्रिंट थी। सरकारें औषधि निर्माताओं पर दबाव बनाते हुए दाम कम करवाएं। अलग-अलग अस्पतालों में टेस्ट की फीस अलग-अलग है। सरकारें टेस्ट की फीस निर्धारित करें ताकि जनता को भरोसा कायम रहे। कार्यक्रम में जुगल किशोर गुप्ता, एड, नितीन गुप्ता, एड. दिनेश गुप्ता, गणेश गुप्ता, शंकर गुप्ता, राजेश गुप्ता, शिव गुप्ता, मनोज गुप्ता, मुन्ना गुप्ता आदि उपस्थित थे।