सड़क के अभाव में सरकारी वाहन गांव नहीं पहुंचा, दोपहिया से कसनसुर पहुंचे सीईओ 

गड़चिरोली सड़क के अभाव में सरकारी वाहन गांव नहीं पहुंचा, दोपहिया से कसनसुर पहुंचे सीईओ 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-10 09:32 GMT
सड़क के अभाव में सरकारी वाहन गांव नहीं पहुंचा, दोपहिया से कसनसुर पहुंचे सीईओ 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  जिले की एटापल्ली तहसील में कसनसुर गांव बसा हुआ है। यह गांव छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से सटा होकर यहां पहुंचने के लिए अब तक सरकार ने पक्की सड़क का निर्माणकार्य नहीं किया है। साथ ही रास्ते पर पड़ने वाले नालों पर पुल का निर्माणकार्य भी नहीं हो पाया है। इस स्थिति को करीबी से देखने के लिए सोमवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमार आशीर्वाद ने क्षेत्र का दौरा किया। सड़क के अभाव में जब उनका सरकारी वाहन गांव तक नहीं पहुंचा तो उन्होंने एक दोपहिया की मदद से सफर कर कसनसुर गांव को भेंट दी। इस समय उन्होंने गांव के चिकित्सालय का कामकाज देखते हुए ग्रामीणों व स्कूली विद्यार्थियों के साथ विकास के मुद्दे पर संवाद भी किया। 

बता दें कि, कुपोषण समेत माता मृत्यु और बालमृत्यु के प्रमाण को कम करने के लिए सीईओ आशीर्वाद की संकल्पना से जिलेभर में फुलोरा विशेष आहार योजना और मावा गड़चिरोली पालवी उपक्रम आरंभ किया गया है। इस उपक्रम के तहत लाभार्थियों को किस तरह के सामग्री का वितरण किया जा रहा है, इसका पता लगाने अचानक ही सोमवार को सीईओ आशीर्वाद ने भामरागढ़ समेत एटापल्ली तहसील का दौरा नियोजित किया। एटापल्ली पहुंचने के बाद कसनसुर का दौरा नियोजित होने के कारण उन्होंने सरकारी वाहन से कुछ किमी का सफर तय किया। लेकिन बाद में कसनसुर के लिए पक्की सड़क नहीं होने से पंस के अधिकारी की एक दोपहिया की मदद से उन्होंने कसनसुर पहुंचने का ठाना। दोपहिया से ही उन्होंने 5 किमी का सफर करते हुए कसनसुर के चिकित्सालय को भेंट दी। अस्पताल में भर्ती मरीजांे व चिकित्सकों के साथ चर्चा कर उन्होंने गांव की स्कूल को भी भेंट दी। इस समय उन्होंने विद्यार्थियों के साथ शिक्षा और पोषाहार के संदर्भ मंे चर्चा की। इस दौरे के बाद उन्होंने भामरागढ़ तहसील के पल्ली, आरेवाड़ा आदि गांवों को भेंट दी। आरेवाड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भेंट देते हुए उन्हांेने स्वास्थ्य सेवा को और अधिक मजबूत करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। साथ ही भामरागढ़ तहसील मुख्यालय के पंचायत समिति कार्यालय को भी उन्हांेने भेंट दी। इस समय संवर्ग विकास अधिकारी स्वप्निल मगदुम से उन्होंने तहसील के विभिन्न विकास कार्यों का ब्योरा लिया। इस दौरे में सीईओ आशीर्वाद के साथ स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्वेक्षण अधिकारी डा. विनोद म्हशाखेत्री समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News