भगवद् गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ की संज्ञा दे सरकार

विश्व गीता संस्थान ने कहा- भगवद् गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ की संज्ञा दे सरकार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-30 14:17 GMT
भगवद् गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ की संज्ञा दे सरकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विहिप के केन्द्रीय मंत्री एवं विश्व गीता संस्थान के संस्थापक राधा कृष्ण मनोड़ी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि देश में गीता के जरिये समाज निर्माण और राष्ट्र निर्माण करने की दिशा में कदम उठाया जाए। उन्होने भगवद् गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ की संज्ञा देने और समाज के उत्थान में गीता की उपयोगिता को एक सशक्त संसाधन के रूप में प्रयोग करने की मांग की है।  श्री मनोड़ी ने कहा कि विश्व गीता संस्थान भारत सरकार से हमारे समाज को वैचारिक प्रबलता देने के लिए कुछ अहम बिन्दुओं पर ध्यान देने की अपेक्षा करता है।

संस्थान की मांग है कि शिक्षकों में शिक्षार्थियों के प्रति भावना के सुधार और कर्त्तव्य निर्वाह के बोध के लिए पठन पाठन में गीता को अनिवार्य बनाया जाए, प्रत्येक शिक्षक को प्रशिक्षण के दौरान गीता के सभी अध्यायों का अध्ययन अध्यापन करना अनिवार्य बनाया जाए, हर चौखट गीता की अलख जगाने के लिए घर-घर गीता का देश के अंदर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए और सरकारी संस्थानों या नौकरशाहों में मूल्य वर्धन और कर्त्तव्य निर्वाह की भावना को संवर्धित करने के लिए गीता के सभी अध्यायों का एक तय अवधि में गीता पखवाड़ा आयोजित किया जाए।

   

Tags:    

Similar News