गोंदिया में बनेगा शासकीय कृषि महाविद्यालय 

कृषि मंत्री ने दिलाया भरोसा गोंदिया में बनेगा शासकीय कृषि महाविद्यालय 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-10 11:12 GMT
गोंदिया में बनेगा शासकीय कृषि महाविद्यालय 

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। राज्य के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के गोंदिया आगमन पर पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने उनका स्वागत करने के साथ ही उन्हें गोंदिया के हिवरा कृषि विज्ञान केंद्र में शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापित करने से संबंधित निवेदन सौंपा। कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों से महाविद्यालय की स्थापना के संदर्भ में विस्तार से जानकारी ली एवं मौके पर ही शासकीय कृषि महाविद्यालय की स्थापना को हरी झंडी देते हुए कहा कि इस संदर्भ में जल्द ही अधिकारिक आदेश जारी किए जाएंगे। 

अग्रवाल ने कृषि मंत्री को बताया कि गाेंदिया जिला नक्सलग्रस्त होने के साथ ही औद्योगिक रूप से पिछड़ा हुआ है। यहां पर 70 प्रतिशत रोजगार कृषि पर ही निर्भर है। लेकिन जिले में एक भी कृषि महाविद्यालय नहीं होने से जिले के युवा कृषि की बजाए अन्य क्षेत्रों में अध्ययन करने को िववश है। जिससे पारंपरिक रूप से चले आ रहे कृषि उद्योग में युवाओं की रूची लगातार घट रही है। गोंदिया से सटे ग्राम हिवरा में अनेक वर्षों से भव्य कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित है, लेकिन उसका अपेक्षित लाभ जिले की कृषि व्यवस्था को नहीं मिला है। कृषि केंद्र में कृषि महाविद्यालय की स्थापना के लिए विशाल भूमि के साथ ही सभी संसाधन उपलब्ध है। उन्होंने यहां शासकीय कृषि महाविद्यालय की स्थापना होने पर युवाओं को कृषि संबंधी रोजगारोन्मुख शिक्षा मिलने के साथ ही कृषि क्षेत्र को नई दिशा मिलने की बात कहीं। इस अवसर पर तहसील भाजपा अध्यक्ष धनलाल ठाकरे, शहर अध्यक्ष सुनील केलनका, प्रफुल अग्रवाल, जिप सभापति संजय टेंभरे, संदीप रहांगडाले, सुमित महावत, मनोज पटनायक, सचिन अवस्थी, उमंग शाहु, पंकज भिवगडे, जिप सदस्य रितेश मलगाम, विजय उके, अजित गांधी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News