गोरेवाड़ा तालाब ओवरफ्लो, 5 साल पहले भी हुआ था लबालब
लगातार तेज बारिश से गोरेवाड़ा तालाब ओवरफ्लो, 5 साल पहले भी हुआ था लबालब
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहरवासियों के राहत भरी खबर है। लगातार और धुआंधार बारिश के बाद गोरेवाड़ा तालाब का पानी छलक पड़ा। करीब 5 साल बाद गोरेवाड़ा तालाब ओवरफ्लो हुआ है। जमीन स्तर से 315.65 मीटर को छूने के बाद पानी गेट के ऊपर से बहने लगा, जिसके बाद 4 गेट में से एक गेट को खोल दिया गया। संकट भी है। पीली नदी के किनारे बसी निचली बस्तियों को अलर्ट रहने के संकेत दिए हैं। गोरेवाडा का पानी पीली नदी में बहने के कारण कई निचली बस्तियों को खतरा बताया गया है।
इस बीच, तालाब लबालब होने से मनपा द्वारा महादुला से पानी उठाने के बजाए अब अगले कुछ दिन तक गोरेवाड़ा तालाब के पानी उपयोग करने की जानकारी है। इससे नवेगांव खैरी से महादुला तक पहुंचने वाले पानी का भंडारण हो सकेगा। फिलहाल नवेगांव खैरी बांध से पाइपलाइन के जरिए महादुला तक पानी लाया जाता है। महादुला से गोरेवाड़ा के पंपिंग कर ब्रेक प्रेशर टैंक तक पानी लाया जाता है। उसके बाद वह पेंच प्रकल्प -1, 2, 3 में पहुंचाया जाता है। तत्पश्चात शहर के 70 प्रतिशत हिस्से में जलापूर्ति होती है। ।