रेत तस्करों से वाहन समेत लाखों का माल जब्त
दबिश रेत तस्करों से वाहन समेत लाखों का माल जब्त
डिजिटल डेस्क,भद्रावती(चंद्रपुर)।आए दिन बड़े पैमाने पर नदी घाटों से अवैध रूप से रेत की तस्करी का प्रमाण बढ़ गया है। अवैध रेत तस्करी कर सरकार के राजस्व को चूना लगाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की मुहिम शुरू कर दी है। माजरी तथा भद्रावती पुलिस ने 20 अप्रैल गुरुवार की देर रात रेत तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 3 ट्रैक्टर, एक चौपहिया वाहन के साथ लाखों रुपए का माल जब्त किया। 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध रेत तस्करों में खलबली मच गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार माजरी पुलिस थाना अंतर्गत पाटाला गांव के पास वर्धा नदी मांडवगुटा रेत घाट से रेत की चोरी और परिवहन करते हुए माजरी पुलिस ने ट्रैक्टर सहित तीन लोगों पर कार्रवाई की। माजरी के थानेदार अजीतसिंह देवरे से मिली जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल की रात लगभग 12.15 बजे ट्रैक्टर क्र. एमएच 29 वी 4928 का चालक पटाला निवासी गणेश सदाशिव कदम (24), आशीष मारोती धगड़ी (26) दोनों ट्रैक्टर मालिक सचिन मधुकर ढोरे (30) के कहने पर वर्धा नदी के मांडवगुटा घाट पर रेत की चोरी करते पकड़े गए। यह लोग सरकारी राजस्व की चोरी कर नुकसान पहुंचा रहे थे।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379, 34 के तहत कार्रवाई की। घटना स्थल से 4 लाख कीमत का ट्रैक्टर, लाल ट्रॉली नं एमएच 29 वी 5593, एक ब्रास रेत, मोबाइल एवं अन्य सामग्री सहित 4 लाख 12 हजार रुपये का माल जब्त किया गया।
भद्रावती पुलिस ने तहसील के मौजा पिपरी देशमुख वर्धा नदी घाट पर अवैध रूप से रेत भरते समय दो ट्रैक्टरों के चालक व मालिक के खिलाफ छापेमारी कर कार्रवाई की। आरोपियों की पहचान संदीप नांदे (36), शुभम पुल्लरवार (24), प्रशांत मसिरकर (36), प्रमोद मित्पल्लीवार (25) के रूप में हुई है। ट्रैक्टर के मालिक संदीप नांदे आधी रात को अपने चार पहिया वाहन ट्रैक्टर से रेत घाट जा रहे थे। उसके आधार पर जब थानेदार बिपिन इंगले अपने साथियों के साथ रेत घाट पहुंचे तो मौके पर रेत से भरे दो ट्रैक्टर मिले। पुलिस ने इस मामले में 9 लाख के दो ट्रैक्टर, एक चौपहिया वाहन जब्त किया गया है। ट्रैक्टर मालिक और चालक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इन कार्रवाइयों से अवैध रेत तस्करों में खलबली मची हुई है।
उक्त खबर मा. देशमुख सर को दिखाए