शराब समेत 5.49 लाख का माल जब्त

तस्करी शराब समेत 5.49 लाख का माल जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-24 10:29 GMT
शराब समेत 5.49 लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । चौपहिया वाहन की सहायता से चंद्रपुर से चामोर्शी तहसील मुख्यालय में शराब की तस्करी होने की गोपनीय जानकारी मिलते ही गड़चिरोली अपराध शाखा पुलिस ने मार्कंडा मार्ग पर स्थित आईटीआई के पास नाकाबंदी कर वाहन समेत कुल 5 लाख 24 हजार रुपए का  माल जब्त किया। कार्रवाई के दौरान 2 शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया। वहीं 2 शराब विक्रेता फरार हो गए। गिरफ्तार दो आरोपियों में एक आरोपी की तबीयत खराब होने से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं शराब विक्रेता ईश्वर सोरते को गिरफ्तार किया है। वहीं मोहसीन खान दिलदार खान पठान उर्फ पप्पी पठान की तबीयत खराब होने से अस्पताल में भर्ती किया गया। चामोर्शी निवासी राहुल गोलाईत व प्रेम आत्राम दोनों फरार हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात चौपहिया वाहन से चामोर्शी तहसील मुख्यालय में बड़े पैमाने पर देसी-विदेशी शराब की तस्करी होने की जानकारी पुलिस को मिली। इस आधार पर पुलिस ने मार्कंडा मार्ग पर स्थित सरकारी आईटीआई संस्था के सामने नाकाबंदी की।  इस बीच संदेहास्पद स्थिति में चौपहिया वाहन आते देख पुलिस ने वाहन रोककर तलाशी लेने पर वाहन में शराब मिली। जिसकी कीमत वाहन समेत 5 लाख 24 हजार रुपए आंकी गई। चामोर्शी पुलिस थाने में गिरफ्तार और फरार दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई पुलिसकर्मी नीलकंठ पेंदाम, संजय चक्कावार, सत्यम लोहमबरे, रमेश बेरार, दिनेश कुथे व मंगेश राऊत ने की है। मामले की जांच थानेदार बिपिन शेवाले के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सुधीर साठे व सहकारी पुलिस कर रही है।  

 

Tags:    

Similar News