सुगंधित तंबाकू एवं वाहन सहित 27.36 लाख का माल जब्त
कार्रवाई सुगंधित तंबाकू एवं वाहन सहित 27.36 लाख का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं गैरकानूनी व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से एक विशेष पथक की स्थापना कर उन्हें कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद से जिले में देवरी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर के नेतृत्व में विशेष पथक द्वारा अवैध व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान जारी है। इसी के तहत विशेष पथक को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर 8 दिसंबर को शाम के दौरान गोरेगांव पुलिस थाना क्षेत्र मंे पथक ने प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू का अवैध परिवहन करते हुए अशोक लैलेंड कंपनी के माल वाहक ट्रक क्र. एमएच-35/एजे-2077 को रोककर उसकी जांच पड़ताल की तो उसमें शासन द्वारा प्रतिबंधित गुटखा एवं सुगंधित तंबाकू मिलाकर 9 लाख 58 हजार 600 रुपए का माल बरामद हुआ।
पुलिस ने अशोक लैलेंड कंपनी का 6 लाख रुपए मूल्य का क्रीम कलर का मालवाहक भी जब्त किया। उसी प्रकार गोंदिया शहर पुलिस थाना क्षेत्र में नंगपुरा मुर्री में एक गोदाम में छापामार कार्रवाई कर वहां बिना शासकीय अनुमति के संग्रहित कर रखा गया प्रतिबंधित गुटखा एवं तंबाकू मिलाकर 11 लाख 77 हजार 647 रुपए का माल बरामद किया। इस तरह पुलिस ने कुल मिलाकर दो स्थानों पर कार्रवाई कर 27 लाख 36 हजार 247 रुपए का माल जब्त किया है। उक्त मामलों में पुलिस ने वाहन चालक सिविल लाइन गोंविदपुर गोंदिया निवासी राजेश बुधराम राजगडे (26) एवं उसके सहयोगी के साथ ही सिंधी कॉलोनी गोंदिया निवासी मासूम चंदु आसवानी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए अन्न एवं औषधि प्रशासन विभाग से पत्र व्यवहार कर जब्त किया गया माल उनके हवाले कर दिया है। आगे की कार्रवाई अन्न एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा की जा रही है।