रिवर्स आने लगी मालगाड़ी , कार और बाइक चकनाचूर

हादसा रिवर्स आने लगी मालगाड़ी , कार और बाइक चकनाचूर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-03 04:46 GMT
रिवर्स आने लगी मालगाड़ी , कार और बाइक चकनाचूर

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोराड़ी नाका स्थित रेलवे क्रॉसिंग (बोखारा) पर भीषण हादसा हो गया। एक मालगाड़ी के रिवर्स आने से कार व मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गईं। दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए। हादसे में कुछ राहगीर बाल-बाल बच गए। कोराड़ी थाने में आरोपी लोको पायलट व गेटमैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

जान बचाकर भागे : मानेवाड़ा रोड स्थित महाकाली नगर निवासी अमोल नारायण घरमारे (35) किसी स्कूल में क्लर्क हैं। साली की शादी होने से वह पत्नी को उसके गुमथला स्थित मायके में छोड़ने गए थे। 30 अप्रैल की रात अमोल अपनी कार (क्र.एमएच 49 बी 1261) से वापस घर आ रहे थे। करीब सवा नौ बजे कोराड़ी नाका के पास रेलवे क्रॉसिंग पर अमोल व अन्य रेलवे क्रासिंग पार करने वाले लोग रुक गए। वहां से एक मालगाड़ी गुजर रही थी। मालगाड़ी गुजरने के बाद रेलवे फाटक खुलते ही अमोल व अन्य लोग रेलवे क्रॉसिंग पार करने लगे। इस बीच चंद सेकंड पहले गुजरी मालगाड़ी अचानक रिवर्स होने लगी और अमोल की कार घसीटती चली गई।

अमोल कार की टूटी खिड़की से जान-बचाकर बाहर भागा। अमोल की कार बगल के मोटरसाइकिल (क्र.एमएच 31 एफएल 3784) से टकराई। मोटरसाइकिल चालक खतरे का अंदेशा भांप कर मोटरसाइकिल छोड़कर गिरते-पड़ते भागा। हादसे में अमोल व मोटरसाइकिल चालक बुरी तरह से घायल हो गए। उनके वाहन भी चकनाचूर हो गए। कुछ और लोग जो रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे, बाल-बाल बच गए। हादसे में संबंधित मालगाड़ी के लोको पायलट व रेलवे के गेटमैन की लापरवाही उजागर हुई है। हादसे के वक्त भी गेट खुला था। पता चलते ही रेलवे के लोग और कोराड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी। अमोल की शिकायत पर लोको पायलट व गेटमैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है।

Tags:    

Similar News