अच्छी पहल : रेलवे ट्रैक से निकली गिट्टी का सदुपयोग, बनाई सडक़
शहडोल अच्छी पहल : रेलवे ट्रैक से निकली गिट्टी का सदुपयोग, बनाई सडक़
रेलवे ट्रैक की सफाई के दौरान निकले मलबे के बेहतर उपयोग ने कई वर्षो की समस्या दूर कर दी। रेलवे और वार्ड पार्षद की पहल पर रेलवे के स्लीपर्स के बीच निकलने वाले वेस्ट मटेरियल से रेलवे कालोनी के गड्ढे भर दिए और नालियों का निर्माण करा दिया। जिससे रेलवे के इंजीनियर विभाग के डिपो में पानी भरने की 20 साल पुरानी समस्या से निजात मिल गई।
बता दें कि रेलवे कालोनी में लम्बे समय से सडक़ में पानी भरने की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा था। वार्ड नंबर 30 और वार्ड नंबर 29 का दूषित पानी नाली न होने के कारण बहकर सडक़ में भर जाता था। सीनियर सेक्शन इंजीनियर अंजनी कुमार झा ने बताया कि शहडोल स्टेशन की प्लेटफॉर्म से लगी पांचवी और छठी रेल और क्रॉस ओवर लाइन की ट्रैक गिट्टी की सफाई 30 सालों बाद कराई गई थी। सफाई के दौरान निकलने वाला मलबा पूरी तरह से अनुपयोगी था। रेलवे कालोनी की पार्षद रजनी सिंह और सीनियर सेक्शन इंजीनियर अंजनी कुमार झा की पहल पर रेलवे कालोनी की सडक़ और नाली निर्माण में रेल ट्रैक से निकले वेस्ट मटेरियल का उपयोग किया गया।