सुशासन टीम ने गांवों का दौरा कर योजनाओं क्रियान्वय की जानकारी ली!

सुशासन टीम सुशासन टीम ने गांवों का दौरा कर योजनाओं क्रियान्वय की जानकारी ली!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-05 10:56 GMT
सुशासन टीम ने गांवों का दौरा कर योजनाओं क्रियान्वय की जानकारी ली!

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा जिला स्तरीय सुशासन टीम ने सोमवार को गांवों का दौरा कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। सुशासन टीम के सदस्य जनपद पंचायत बड़ौद के सिगलिया के ग्राम कड़वाला में गांवों में आंगनवाड़ी, पंचायत भवन, उचित मूल्य राशन दुकानों का निरीक्षण कर ग्रामीणों के साथ ग्रामसभा की एवं हितग्राहियों को हितलाभ वितरण की जानकारी ली। इस दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से लेते हुए, शत्-प्रतिशत टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए।

साथ ही कुपोषित बच्चों के बारे में पुछताछ कर बच्चों की नियमित देखरेख में पोषक आहार देकर सुपोषित करने के निर्देश दिए। साथ ही टीम ने गांवों में आबादी सर्वेक्षण के जानकारी दी तथा सोयाबीन फसल के बारे जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणजनों को शत्-प्रतिशत प्रथम एवं द्वितीय डोज का वैक्सीनेशन करवाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही सुशासन टीम के सदस्य ग्राम पंचायत घुराशिया के ग्राम अरनी में ग्राम सभा आयोजित कर जल संरक्षण सोख्ता गड्डा एवं नाली निकासी की चर्चा की एवं ग्रामीणों को समझाइश दी गई की संपूर्ण ग्राम प्रत्येक परिवार में एक शौचालय होना अनिवार्य है।

Tags:    

Similar News