डेढ़ वर्ष बाद फिर शुरू हुई गोंदिया-समनापुर तथा गोंदिया-कटंगी डेमू सेवा

राहत डेढ़ वर्ष बाद फिर शुरू हुई गोंदिया-समनापुर तथा गोंदिया-कटंगी डेमू सेवा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-11 07:13 GMT
डेढ़ वर्ष बाद फिर शुरू हुई गोंदिया-समनापुर तथा गोंदिया-कटंगी डेमू सेवा

डिजिटल डेस्क,  गोंदिया। कोरोना काल में पिछले डेढ़ वर्षों से बंद ट्रेन को रेलवे विभाग ने पुन: शुरू करने का निर्णय लिया है। इनमें  गोंदिया से कटंगी डेमू ट्रेन भी शामिल हैं। उसी प्रकार गोंदिया से समनापुर दिशा की भी डेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे गोंदिया के यात्रियों में खुशी की लहर देखी जा रही है। बता दें कि रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दपूमरे नागपुर मंडल के अंतर्गत गोंदिया-समनापुर तथा गोंदिया-कटंगी के मध्य डेमू सेवा पुन: प्रारंभ की जा रही है। उक्त रेल खंड में स्पेशल डेमू 15 नवंबर से आगामी अादेश तक चलाई जाएगी। इन गाड़ियों में यात्रा करते समय कोविड 19 के नियमों का पालन करना जरूरी होगा।

गाड़ी संख्या 07829 गोंदिया से सुबह 6.45 बजे प्रस्थान कर समनापुर सुबह 8.20 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा से गाड़ी संख्या 07830 समनापुर से सुबह 9.10 बजे प्रस्थान कर गोंदिया स्टेशन में सुबह 11.30 बजे पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या 07801 गोंदिया से सुबह 4.40 बजे प्रस्थान कर कटंगी 7.10 बजे पहुंचेगी और विपरीत दिशा से गाड़ी संख्या 07802 कटंगी से 8 बजे प्रस्थान कर गोंदिया स्टेशन में 10.15 बजे पहुंचेगी।वहीं गाड़ी संख्या 07821 गोंदिया से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान कर कटंगी स्टेशन में दोपहर 3 बजे पहुंचेगी। विपरीत दिशा से आनेवाली गाड़ी संख्या 07822 कटंगी से दोपहर 3.40 बजे प्रस्थान कर गोंदिया स्टेशन में शाम 6.10 बजे पहुंचेगी। एसटी की हड़ताल के बीच यह खबर मिलने से यात्रियों के बीच खुशी की लहर व्याप्त है।

यात्रियों को मिलेगी राहत
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा गोंदिया-कटंगी और गोंदिया-समनापुर की दिशा में डेमू ट्रेन शुरू कराने का निर्णय लेने से गोंदिया के यात्रियों में खुशी का माहौल है। यह ट्रेनें पुन: शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों के सब्जी विक्रेताओं को काफी राहत पहुंचेगी। क्योंकि इन्हीं ट्रेनों के जरिये वे शहरी क्षेत्रों में सब्जी बिक्री करने के लिए पहुंचते हैं। उसी प्रकार ट्रेनों को पुन: शुरू कराने पर दपूमरे रेल सलाहकार समिति गोंदिया के सदस्य जसपालसिंह चावला ने रेल प्रशासन का आभार माना है।

Tags:    

Similar News