अमृतसर: SGPC ने स्वर्ण मंदिर में Tik-Tok बनाने पर लगाई रोक, मोबाइल भी हो सकता है बैन

अमृतसर: SGPC ने स्वर्ण मंदिर में Tik-Tok बनाने पर लगाई रोक, मोबाइल भी हो सकता है बैन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-08 08:19 GMT
अमृतसर: SGPC ने स्वर्ण मंदिर में Tik-Tok बनाने पर लगाई रोक, मोबाइल भी हो सकता है बैन

डिजिटल डेस्क, अमृतसर। पंजाब में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में शनिवार को टिकटॉक बनाने पर रोक लगा दी गई है। यह फैसला मंदिर की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने लिया। SGPC ने मंदिर परिसर में टिकटॉक न बनाने को लेकर जगह - जगह नोटिस लगा दिया है, जिसमें लिखा है "TikTok is prohibited here", यानी यहां टिकटॉक बैन है। दरअसल समिति को इस बात से नाराजगी है कि तीर्थ स्थल पर युवा फिल्मी गानों पर वीडियोज बनाते हैं।

मोबाइल पर भी लगेगा बैन !
वहीं मंदिर के मैनेजर जसविंदर सिंह ने कहा कि "हम यहां आने वाले भक्तों से अपील करते हैं कि वे टिकटॉक बनाने, सेल्फी लेने और वीडियोज बनाने जैसी गतिविधियों से दूर रहें, क्योंकि यह पूजा स्थल है।" उन्होंने आगे बताया कि "जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब (हरप्रीत सिंह) ने भी शुक्रवार को कहा था कि यदि युवा वीडियो बनाना बंद नहीं करते हैं, तो हम SGPC से मंदिर परिसर में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने के लिए भी कहेंगे।"

Tags:    

Similar News