बेहतर कार्य और नए उपक्रमों की जानकारी दें - मेश्राम
सुशासन सप्ताह बेहतर कार्य और नए उपक्रमों की जानकारी दें - मेश्राम
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। 19 से 25 दिसंबर के बीच सुशासन सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर विभाग के माध्यम से सामान्य नागरिकों के लिए चलाए गए नए उपक्रम, सेवा, योजना और बेहतर कार्य और नए उपक्रमों की जानकारी प्रशासन गांव की ओर पोर्टल पर देने के निर्देश निवासी उपजिलाधिकारी विशालकुमार मेश्राम ने दिए। जिलाधिकारी कार्यालय के 20 कलमी सभागृह में सुशासन सप्ताह के अवसर पर आयोजित बैठक में मेश्राम बोल रहे थे। इस अवसर पर मनपा आयुक्त विपिन पालीवाल, निवासी उपजिलाधिकारी विशालकुमार मेश्राम, अधीक्षक भूमि अभिलेख प्रमोद गाडगे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. बंडू रामटेके, कृषि उपसंचालक रवींद्र मनोहरे, शिक्षाधिकारी (माध्य.) कल्पना चव्हाण, नायब तहसीलदार उत्तरवार तथा विविध विभाग प्रमुख उपस्थित थे। प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर शासन की ओर से 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सामान्य नागरिकों के लिए विभाग के माध्यम से सुशासन के संबंध में किए गए उत्कृष्ट कार्य, विशेष और नए उपक्रमों की जानकारी और संबंधित फोटो प्रशासन गांव की ओर से पोर्टल पर अपलोड करें। कृषि विभाग की ओर से वनराई बांध, महानगरपालिका के माध्यम से स्वच्छता अभियान, वाल पेंटिंग, वृक्ष पेटिंग, बुक डिलिवरी जैसे उपक्रम, आरटीओ के माध्यम से हैलो आरटीओ मुहिम, जिप की ओर से चलाई जाने वाली विविध योजना, उपक्रम की जानकारी शासन को प्रस्तुत करनी है। इसलिए सभी विभाग से यह जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश निवासी उपजिलाधिकारी मेश्राम ने दिए हैं।