परीक्षा के दौरान छात्रा बेहोश, अस्पताल में कराया गया भर्ती

पन्ना परीक्षा के दौरान छात्रा बेहोश, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-15 16:20 GMT
परीक्षा के दौरान छात्रा बेहोश, अस्पताल में कराया गया भर्ती

डिजिटल डेस्क, पन्ना। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल बोर्ड की हायर सेकेण्डरी की परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र हरदी में आज सुबह एक छात्रा के अचानक बेहोश हो जाने के चलते पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई तथा आनन-फानन बेहोश छात्रा को १०८ एम्बूलेंस की मदद से अजयगढ अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार विकासखण्ड अजयगढ अंतर्गत बोर्ड परीक्षा केन्द्र हरदी में आज दिनांक १५ मार्च की सुबह ९ बजे कक्षा १२वीं का राजनीति विषय का प्रश्न पत्र चल रहा था।

इसी दौरान पूर्वान्ह लगभग १०:४५ बजे पयारी गांव निवासी रोशनी बाल्मीक कक्षा १२वीं की छात्रा परीक्षा देते वक्त अचानक अपनी सीट से बेहोश होकर नीचे गिर पडी। जिससे परीक्षा कक्ष में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों के होश उड गए। घटना की सूचना मिलते ही केन्द्राध्यक्ष अशोक द्विवेदी तथा संस्था के प्रभारी प्राचार्य महेश्वरीदीन गुप्ता द्वारा पयारी गांव में उसके परिजनों को सूचना दी गई तथा छात्रा को तत्काल ही १०८ एम्बूलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ में भर्ती कराया गया। अजयगढ के बीएमओ डॉ. के.पी. राजपूत ने बतलाया कि उपचार के बाद छात्रा पूर्णरूप से स्वस्थ है जिससे उसे अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। इस घटना के बाद से छात्रा काफी दुखी व परेशान दिखाई दे रही है। उसका कहना है कि समय से एक घण्टा पूर्व ही मेरी तबीयत बिगडने के कारण पूरा प्रश्न पत्र हल नहीं कर पाई।

Tags:    

Similar News