Gas Leakage: विशाखापट्टनम के बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भी जहरीली गैस लीक, 7 मजदूर अस्पताल में भर्ती

Gas Leakage: विशाखापट्टनम के बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भी जहरीली गैस लीक, 7 मजदूर अस्पताल में भर्ती

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-07 11:42 GMT
Gas Leakage: विशाखापट्टनम के बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भी जहरीली गैस लीक, 7 मजदूर अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क, रायपुर। आंध्रप्रदेश में विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम गांव में मल्टीनेशनल कंपनी से गैस रिसाव की घटना के बाद अब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भी गैस रिसाव की घटना सामने आई है। गुरुवार को यहां संचालित एक पेपर मिल में जहरीली गैस के संपर्क में आने से वहां काम कर रहे 7 मजदूर झुलस गए। घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 3 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने बताई कि हादसा रायगढ़ जिले के पुसौर तेतला गांव में शक्ति पेपर मिल क्लोरीन टंकी की सफाई के दौरान हुआ। सभी मजदूरों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का हाल-चाल जानने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों के परिवार से मुलाकात की। गंभीर हालत वाले तीन मजदूरों को रायपुर रेफर कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News