वाहनों के कलपुर्जे चोरी कर कबाड़ में बेचने वाला गिरोह पकड़ाया
डीबी दस्ते ने की कार्रवाई वाहनों के कलपुर्जे चोरी कर कबाड़ में बेचने वाला गिरोह पकड़ाया
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। विविध जगहों से वाहनों की चोरी कर उसे काटकर उसके पार्ट कबाड़ी को बेचने वाले आंतरराज्यीय गिरोह को रामनगर पुलिस थाना के डीबी दस्ते ने दबोच लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन अारोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि मामले का मुख्य आरोपी फरार बताया गया। वर्धा से इन आरोपियों को शुक्रवार को चंद्रपुर लाया गया। जानकारी अनुसार 21 नवंबर को आईवीआरसीएल टोल कंपनी के कामगारों का परिवहन करने वाला वाहन क्रमांम सी.जी.04 एन .ए 6755 फरियादी अशोक बोराले ने शेंडे लेआउट शिवमंदिर समीप रखा था। किंतु दूसरे दिन 22 नवंबर को वाहन दिखाई नहीं दिया। जिसके बाद वाहन चोरी की शिकायत रामनगर पुलिस थाना में दर्ज की गई। चौपहिया वाहन चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए डीबी दस्ते के सहायक पुलिस निरीक्षक हर्षल अेकरे, पुलिस उपनिरीक्षक विनोद भुरले व मधुकर सामलवार ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, सायबर सेल के माध्यम से एसडीआर, सीडीआर व डम्प डाटा प्राप्त कर यवतमाल, वर्धा पहुंचकर 10 दिन जांच की। वर्धा से आरोपी रियाज खान सरफराज खान (50), शेख सोनु शेख साबीर (33) को हिरासत में लेकर उन से चार चौपहिया वाहन, वाहनों के नंबर प्लेट व इंजन आदि सामग्री जब्त की गई।
आरोपी रियाज खान सरफराज खान से अधिक पूछताछ करने पर उसने अक्टूबर 2022 से वर्धा के देवरी निवासी प्रफुल्ल गांगेकर उर्फ बबलू पठान उर्फ तिसमार खान तथा यवतमाल के जुबेर उर्फ बल्लु जाकिर खान पठान ने चंद्रपुर, अमरावती तथा महाराष्ट्र के अन्य जिले से चौपिहया वाहन चोरी कर लाए। उसे खरीदकर गैस कटर से काटकर भंगार में बिक्री करने की बात कही। इस मामलें का मुख्य आरोपी प्रफुल गांगेकर फरार होकर उसकी तलाश शुरू है।
पुलिस ने आरोपियों से महिंद्रा स्कॉर्पिओ वाहन, सफेद रंग की इंडिको सीएस, सफेद रंग की इंडिका वाहन, गैस कटर, टाटा कंपनी का इंजन व अन्य सामग्री समेत कुल 5 लाख 61 हजार 800 रुपए का माल बरामद किया। उक्त कार्रवाई को जिला पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेसी, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक राजेश मुले, सपोनी हर्षल अेकरे, विनोद भुरले, मधुकर सामलवार, रजनीकांत पुठ्ठावार, प्रशांत शेंदरे, दशरथ शेडमाके, विनोद यादव, किशोर वैरागड़े, पी.चिकाटे, मिलिंद दोड़के, आनंद, नीलेश मुडे, सतीश अवथरे, लालु यादव, विकास जुमनाके, हीरालाल गुप्ता, संदीप कामड़ी, विकास जाधव, भावना रामटेके, सायबर सेल की टीम ने अंजाम दिया।
--------------