निर्माणाधीन बरेला-मंडला हाइवे को लेकर गडकरी ने जताई नाराजगी
मंडला निर्माणाधीन बरेला-मंडला हाइवे को लेकर गडकरी ने जताई नाराजगी
डिजिटल डेस्क , मंडला। केन्द्रीय सडक़, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बरेला से मंडला के 63 किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन हाईवे को लेकर सोमवार को खासी नराजगी जाहिर की। उन्होंने एनएचएआई के अफसरों को बाकी बचा काम सस्पेंड करते हुए री-टेंडर कराने के निर्देश दिए। बन चुकी सडक़ पर जहां जैसी जरूरत है मरम्मत कर, जल्द अच्छी रोड बना कर देने के लिए भी कहा। श्री गडकरी 1261 करोड़ लगात की 5 सडक़ परियोजनाओं का भूमिपूजन तथा शिलान्यास करने मंडला आए थे। उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते तथा लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव भी थे।
कान्हा नेशनल पार्क को एनएच से जोड़ेंगे
स्थानीय पुलिस लाइन में आयोजित भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में श्री गडकरी करीब 40 मिनट रहे। इस दौरान उन्होंने कान्हा नेशनल पार्क को नेशनल हाइवे से जोडऩे तथा जबलपुर से मंडला, बालाघाट और सिवनी की सडक़ कनेक्टीविटी बेहतर बनाए जाने की बात कही। उन्होंने मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा लोनिवि मंत्री गोपाल भार्गव से मंडला बायपास निर्माण और नर्मदा एक्सप्रेस हाइवे को प्रस्ताव भेजने कहा।