गड़चिरोली - सट्टा किंग को पुलिस ने रंगेहाथों दबोचा
कार्रवाई गड़चिरोली - सट्टा किंग को पुलिस ने रंगेहाथों दबोचा
डिजिटल डेस्क, देसाईगंज ( गड़चिरोली)। देसाईगंज पुलिस ने तहसील के अनेक सट्टा व्यवसायियों के साथ शहर के सट्टा किंग रामू तिवारी को शिव मंदिर परिसर के समीप गिरफ्तार करने से सट्टा व्यवसायियों में हड़कंप मचा है। उल्लेखनीय है कि देसाईगंज तहसील के हर गांव में सट्टा व्यवसायियों ने अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए हंै। इन प्रतिनिधियों के माध्यम से रोज लाखों रुपए का सट्टा खेला जाता है। इस व्यवसाय में अनेक लोगों का समावेश है। शहर के अनेक अवैध में लिप्त सट्टा व्यवसायियों पर नकेल कसने हेतु एक सप्ताह से नियोजन किया गया था। देसाईगंज के पुलिस निरीक्षक महेश मेश्राम के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर लांडे ने छापामार मुहिम चलाकर सट्टा किंग देसाईगंज के हनुमान वार्ड निवासी रामू तिवारी (32) को सट्टा-पट्टी लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए आरोपी रामू तिवारी ने सट्टा का व्यवसाय आरमोरी के रोशन भैसारे नामक व्यक्ति के साथ करने की बात कबूली। उस पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई पुलिस निरीक्षक महेश मेश्राम के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर लांडे, पुलिस उपनिरीक्षक साेनम नाईक, ईनामदार, भोपले, पुलिस सिपाही जुवारे, सोनवाने, मिरगे ने की। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक लांडे कर रहे हंै।