पूरी रात मशाल जलाकर फसलों की रखवाली कर रहे किसान
जंगली हाथियों से फसल बचाने जद्दोजहद पूरी रात मशाल जलाकर फसलों की रखवाली कर रहे किसान
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। खरीफ सत्र की धान की फसलें अब पूरी तरह तैयार होने को है ऐसे में जंगली हाथी धान की सुगंध से खेतों की ओर आकर्षित होने लगे हैं। पूरे चार महीने की अपनी इस मेहनत को बचाने तहसील के किसान पूरी रात जागकर खेतों की रखवाली कर रहे हैं। शनिवार की रात तहसील के सिंदेसुर क्षेत्र के किसानों ने अपने हाथों में मशाल लेकर फसलों की रखवाली कर हैं। इस कार्य में वनविभाग के कर्मचारियों के साथ हुल्ला टीम के सदस्यों ने भी मोर्चा संभाला। रातभर में मशाले जलती रहने के कारण झुंड का कोई हाथी खेतों में प्रवेश नहीं कर पाया फलस्वरूप एक दिन के लिए किसानों ने राहत ली।
बता दें कि, ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने पिछले तीन दिनों से जिले की कुरखेड़ा तहसील के वनक्षेत्र में उधम मचाए रखा है। किसानों ने धान की फसलों को लक्ष्य बनाने के कारण रात के समय किसानों की फसलें पूरी तरह तहस-नहस हाे रही है। गुरुवार और शुक्रवार को जंगली हाथियों ने तहसील के सिंदेसुर, पिटेसुर और चारभट्टी गांव परिसर के खेतों में जमकर उत्पात मचाया था, जिसके कारण किसानों की सारी फसलें तहस-नहस हो गयी थी। इसी कारण अब शनिवार की रात सिंदेसुर के किसानों ने हाथियों को रोकने लिए अपने हाथों में मशालें उठा ली। रातभर अपने खेतों में मशालें लेकर किसान फसलों की रखवाली करते रहे। किसानों की इस सुझबूझ के कारण शनिवार की रात जंगली हाथी किसी भी खेतों में पहुंच नहीं पाये। फसलों को बचाने के लिए जंगली हाथियों के झुंड को क्षेत्र से तत्काल खदेड़ने की मांग किसानों द्वारा लगातार की जा रही है।