गड़चिरोली : भ्रष्टाचार विरोधी समिति ने दिया धरना
आक्रोश गड़चिरोली : भ्रष्टाचार विरोधी समिति ने दिया धरना
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। एटापल्ली तहसील की सुरजागढ़ पहाड़ी में पिछले कुछ दिनों से लौह उत्खनन का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते सड़कों की हालत जर्जर होने लगी है। वहीं सड़कों पर लगातार बढ़ रहीं धूल के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर होने लगा है। सड़कों के नवीनीकरण करने तक लोह यातायात पूरी तरह बंद करने की मांग काे लेकर सोमवार को भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन न्यास समिति के कार्यकर्ताओं ने शहर के इंदिरा गांधी चौक में एक दिवसीय धरना आंदोलन किया। इस समय लॉयड्स एंड मेटल्स कंपनी का निषेध भी किया गया। अपने ज्ञापन में समिति ने बताया कि, कंपनी ने लोह उत्खनन के कार्य में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया था। लेकिन इस आश्वासन की पूर्ति अब तक नहीं हो पायी है। अन्य राज्यों के मजदूरों के जरिए ही उत्खनन का कार्य किया जा रहा है। परिवहन के कार्य में भी छत्तीसगढ़, तेलंगाना और ओड़िसा राज्य के ट्रानस्पोर्टरों को कार्य दिया गया है। चामोर्शी तहसील के कोनसरी में प्रस्तावित लौह परियोजना का कार्य भी धीमी गति से शुरू है। कुल मिलाकर कंपनी द्वारा प्रति दिन बड़े पैमाने पर लोहे का उत्खनन कर जिले की संपदा को नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है। हर दिन सैकड़ों की संख्या में ट्रकों का संचालन शुरू होने से एटापल्ली से आष्टी तक की मुख्य सड़क जर्जर हो चुकी है। सड़क का नवीनीकरण होते ही उत्खनन कार्य के साथ परिवहन पूरी तरह बंद करने की मांग को लेकर धरना आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में समाजसेवी देवाजी तोफा, भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन न्यास समिति के सलाहकार डा. शिवनाथ कुंभारे, जिलाध्यक्ष विजय खरवडे, विलास चिटमलवार, अविनाश आंबेकर समेत दर्जनों की संख्या में अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।