गड़चिरोली की 435 ग्रापं के लिए 14 करोड़ 98 लाख रुपए की निधि मंजूर
विकास कार्य गड़चिरोली की 435 ग्रापं के लिए 14 करोड़ 98 लाख रुपए की निधि मंजूर
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। ग्रामीण क्षेत्र का विकास करने के लिए जिला परिषद के माध्यम से ग्राम पंचायतों को निधि आवंटित की जाती है। पंद्रहवें वित्त आयोग की निधि से गांवों में बड़े पैमाने पर विकास कार्य किये जाते हैं लेकिन राज्य सरकार में चल रहे उलटफेर के चलते पिछले अनेक महीनों से इस आयोग की निधि प्राप्त नहीं हो पायी थी लेकिन अब राज्य में सरकार स्थिर होते ही इस आयोग की निधि प्राप्त होने लगी है। आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले की 435 ग्राम पंचायतों के लिए पंद्रहवें वित्त आयोग की निधि से 14 करोड़ 98 लाख 14 हजार रुपए की निधि मंजूर की गयी है। इस निधि से गांवों में जलापूर्ति सुविधा, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, वॉटर रिकायलिंग समेत अन्य प्रकार के विकास कार्य प्रस्तावित किए गए हंै। सरकार ने ग्राम पंचायतों को प्राप्त निधि में से 50 फीसदी निधि आगामी दिसंबर अंत तक खर्च करने के निर्देश भी दिए हंै फलस्वरूप अब ग्रामीण क्षेत्र का तेज गति से कायाकल्प होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
बता दें कि, गड़चिरोली जिले की अधिकांश ग्राम पंचायतों में अनेक दिनों से प्रशासक द्वारा कार्य चलाया जा रहा है। इसमें 21 ग्राम पंचायतों का समावेश होकर इन ग्रापं को पंद्रहवें वित्त आयोग की निधि प्रदान नहीं की गयी है। शेष 435 ग्रापं के लिए निधि का वितरण कोषागार कार्यालय के माध्यम से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि, राज्य की जिला परिषदों के लिए चुनाव की अधिसूचना अब तक लागू नहीं की गयी है। गड़चिरोली जिला परिषद में भी पिछले अनेक माह से प्रशासक राज चल रहा है। इस कारण पंद्रहवें वित्त आयोग की निधि के लिए सरकार ने नियंत्रक अधिकारी के रूप में जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अधिकार सौंपा है। ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों का नियोजन कर संबंधित ग्रापं को आवश्यक निधि आवंटित की जाएगी। निधि प्राप्त जिले की 435 ग्रापं में अहेरी की 37 ग्रापं के अलावा आरमोरी 31, भामरागढ़ 15, चामोर्शी 73, देसाईगंज 20, धानोरा 53, एटापल्ली 27, गड़चिरोली 50, कोरची 29, कुरखेड़ा 45, मुलचेरा 16 और सिरोंचा तहसील की 39 ग्राम पंचायतों का समावेश है।