वरिष्ठों की प्रताड़ना से त्रस्त होकर कर्मचारी ने लगा ली फांसी

चंद्रपुर वरिष्ठों की प्रताड़ना से त्रस्त होकर कर्मचारी ने लगा ली फांसी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-17 09:09 GMT
वरिष्ठों की प्रताड़ना से त्रस्त होकर कर्मचारी ने लगा ली फांसी

डिजिटल डेस्क, बल्लारपुर (चंद्रपुर)। राजुरा एसटी डिपो में यातायात नियंत्रक पद पर कार्यरत बल्लारपुर के कन्नमवार वार्ड निवासी भगवान यादव (30) ने अधिकारियों की कथित प्रताड़ना से तंग आकर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार भगवान की पत्नी रक्षाबंधन के लिए गई थी, 14 अगस्त की रात मां ने खाना परोसा लेकिन खाना न खाते हुए सबके सोने के बाद उसने सीलिंग फैन से रस्सी के सहारे फांसी लगा कर अपनी जीवनयात्रा समाप्त कर दी। 15 अगस्त की सुबह पता चलते ही पूर्व नगरसेविका अंकू भुक्या ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेजा। इसके जेब से मिले सुसाइड नोट में पैसे के लिए तथाकथित तौर पर तंग करने वाले एक एसटी चालक और एक महिला यातायात निरीक्षक को जिम्मेदार बताया है।  सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान के  पिता भी एसटी में कार्यरत थे, करीब दस वर्ष पूर्व यवतमाल में फांसी लगाकर उन्होंने  भी आत्महत्या कर ली थी। उनकी जगह अनुकंपा तत्व पर भगवान को ड्यूटी लगी थी। बल्लारशाह पुलिस थानेदार उमेश पाटील के मार्गदर्शन में एपीआई शैलेंद्र ठाकरे ने जांच शुरू कर दी है।
 
सुसाइड नोट मिला है, जांच चल रही है
सुसइड नोट मिली है। जिसमें महिला कर्मचारी टाले और चालक कोवे का नाम है। ये लोग पैसों की मांग कर रहे थे, ऐसा लिखा है। अभी फिलहाल किसी से पूछताछ या बुलाया नहीं गया है। जांच जारी है। - शैलेंद्र ठाकरे, एपीआई, जांचकर्ता अधिकारी, बल्लारपुर

Tags:    

Similar News